ध्यान से देखिये इस तस्वीर को, क्या कहना चाहते है ये आपसे? तिरंगे में लिपटे ये वो वीर हैं जिन्होंने जन्म ही इस सम्मान के लिए लिया था। पुलवामा, कश्मीर में हुआ आतंकी हमला जिसमें हमारे 44 जवान शहीद हो गए।
ये चुप रहने वाला मुद्दा नहीं है। RAW के चीफ रह चुके विक्रम सूद ने रविवार को कहा की ये किसी एक आदमी का नहीं, बल्कि एक पुरे गूट या समूह का काम है।
जब उनसे यह पूछा गया की सही जवाबी हमला क्या होना चाहिए तो उनका जवाब था की यह कोई बॉक्सिंग मैच नहीं है जिसमें एक मुक्के के बदले दूसरा मुक्का मारा जाए।
हमले के बाद पूरा भारत एक स्वर में बोल उठा " पाकिस्तान को जवाब देना पड़ेगा। इसी सिलसिले में भारत ने अमेरिका, रूस, चीन, Uk , फ्रांस सभी P 5 राष्ट्रों समेत २५ देशो के साथ बैठक में पुलवामा में हुए हमले की जानकारी दी। हमारे विदेश सचिव विजय गोयल ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के समर्थनों को समाप्त करने की मांग राखी। LOC पर किया गया सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान के नापाक इरादे कम नहीं हुए।
जवाबी रूप में कारवाही हो सकती थी लेकिन उससे पहले ही पुलवामा में आतंकियों और जवानो के बिच मुढभेड़ शुरू हो गया। जिसमें फिर से हमारे 4 जवानो ने अपनी पूरी ताकत लगते हुए भारत माता पर खुद को न्योछावर कर दिया। लेकिन जाते जाते इस हमले के जड़ अर्थात कामरान उर्फ़ गाज़ी रशीद को ख़त्म करते हुए गए। ये भारत उनके इस बलिदान को हमेश याद रखेगा और उन सभी आतंकवादियों को करारा जवाब दिया जाएगा। हम उसी दिन का इंतज़ार करते है जब हमारा देश आतंक मुक्त हो जाएगा।
iChhori सलाम करता है उन जाबाज़ सिपाहियों को जिन्होंने अपने मात्र भूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और उफ़ तक नहीं किया। #JaiHind
pics: Google