इंडिया की सबसे अच्छी एंटी एजिंग क्रीम कौन सी है
वक्त के साथ महिलाओं ने जहां बाहर की दुनिया में कदम रखा है | वही उनके अंदर अपने आप को खूबसूरत और युवा दिखाएं रखने की चाहत भी बढ़ी है | क्योंकि अब महिलाएं घर से बाहर निकल कर काम कर रही है | इन परिस्थितियों में उनका खूबसूरत दिखना बेहद जरूरी हो जाता है, यहां खूबसूरत दिखने से मतलब सिर्फ अच्छे नैन नक्श होने से नहीं होता है | हर महिला की चाहत होती है कि उसकी स्किन साफ, सुंदर, दाग धब्बों से रहित और जवान दिखे | इसीलिए बदलते दौर के साथ हमारे देश की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में काफी इजाफा हुआ है | पहले जहां कॉस्मेटिक का उपयोग करना वर्किंग विमेन के द्वारा ही ज्यादा किया जाता था | वही आज घर में रहने वाली महिलाएं भी अपनी सुंदरता के प्रति जागरूक है | और इन कॉस्मेटिक में सबसे तेजी से जिस कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का सबसे तेजी से चलन बढ़ा है वह है एंटी एजिंग क्रीम
|
एंटी एजिंग क्रीम यानी कि आपकी त्वचा को लंबे समय तक जवान बनाए रखने वाली क्रीम | भागती दौड़ती जिंदगी में महिलाओं के लिए अपनी स्किन का ख्याल रखना एक मुश्किल काम हो गया है | जो महिलाएं ऑफिस जाती है ऑफिस के काम करती है उनके लिए घरेलू नुस्खा से फेस पैक तैयार करना और अपनी त्वचा की देखभाल करना इन सब के लिए जैसे वक्त ही नहीं है| और इसीलिए एंटी एजिंग क्रीम का उपयोग पिछले कुछ वक्त में बहुत तेजी से बढ़ा है | उपयोग बढ़ने की वजह से कई ऐसी कॉस्मेटिक कंपनी से जिन्होंने कई तरह की क्रीम मार्केट में लाई है |
इंडिया की टॉप फाइव कॉस्मेटिक कंपनी
लैक्मे
लोटस
बायोटिक
लॉरिअल
रेवेलोन
यह हमारे देश की प्रमुख पांच कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां हैं | जिनके बनाए हुए प्रोडक्ट उपभोक्ता के लिए काफी सुरक्षित और सेहत को नुकसान न पहुंचाने वाले माने जाते हैं | इन पांचों कंपनियों की एंटी एजिंग क्रीम मार्केट में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी | पांचों ही कंपनियां एक-दूसरे से मुकाबले में कम नहीं है | इनके साथ कुछ और भी ऐसी कॉस्मेटिक कंपनी है जिनका काफी नाम है | और जिनके बनाए हुए प्रोडक्ट काफी सेहतमंद और सुरक्षित होते हैं |
जैसा कि हम सभी जानते हैं, महिलाओं के लिए सौंदर्य उत्पाद यानी कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट सिर्फ सुंदरता निखारने का ही जरिया नहीं है | बल्कि अपने आप को समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोगों की श्रेणी में दिखाने का भी एक जरिया है | कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की बढ़ती हुई डिमांड की वजह से पिछले कुछ वर्षों में इन प्रोडक्ट के प्रोडक्शन में 20% की वृद्धि हुई है | हमारे देश की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री लगभग 30 करोड़ का व्यापार प्रतिवर्ष करती है |
पांच प्रमुख कंपनियों के एंटी एजिंग क्रीम में कौन-कौन से इनग्रेडिएंट होते हैं
लैक्मे
यह हमारे देश की सबसे पुरानी और पॉपुलर कॉस्मेटिक कंपनी है सबसे पहले हम लैक्मे की एंटी एजिंग क्रीम के इनग्रेडिएंट के बारे में जानकारी लेते हैं
एक्वा
एक्वा एंटी एजिंग क्रीम का वह इनग्रेडिएंट है, जो बाकी सारे इनग्रेडिएंट को आपस में मिक्स होने में मदद करता है| जब भी कॉस्मेटिक में एक्वा का उपयोग किया जाता है, तो पहले उसे प्यूरीफायर यानी कि शुद्ध किया जाता है | और उसमें उपस्थित हानिकारक आयन को निकाला जाता है | एंटी एजिंग क्रीम में एक्वा का काम स्किन को बनाए रखने का होता है |
साइक्लोपेंटासिलऑक्सेन
लक्मे एंटी एजिंग क्रीम में मौजूद दिए एक दूसरा तत्व है | जो वास्तव में एक तरह का सिलिकॉन होता है| यह हमारी स्किन पर रुकता नहीं है |《भाप की तरह वाष्प बनकर उड़ जाता है | और स्किन को तैलीय होने से बचाता है | यह त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है |
ग्लिसरीन
एक प्राकृतिक नमी कारक | यानी कि मोस्चराइजर् का काम करता है | त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रखता है यह काफी प्रभावी ,सस्ता और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है |
नियासिनैमाइड
लक्मे एंटी एजिंग क्रीम में मौजूद यह प्रमुख एंटी एजिंग तत्व होता है | जो त्वचा से काले धब्बों को भी दूर करता है | इसके अलावा अगर किसी की त्वचा पर कील मुंहासे है तो उनको दूर करने में भी नियासिनैमाइड का महत्वपूर्ण रोल होता है |
टाइटेनियम डाइऑक्साइड
यह एक प्रमुख सनस्क्रीन तत्व है | जो धूप की अल्ट्रावायलेट किरणों से त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करता है |
डायमेथीकॉन
यह भी एक तरह का सिलिकॉन है | जो की क्रीम को सिल्की मुलायम रखने का काम करता है| चेहरे की त्वचा में मौजूद बारीक लाइनों को भरने के लिए भी डायमेथीकॉन काम में आता है | इसके अलावा झुर्रियों को छुपाने और त्वचा को चिकना और सुंदर दिखाएं रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है | चेहरे पर मौजूद निशानों को ढकने में भी डायमेथीकॉन अच्छा काम करता है |
बायोटिक
कुछ ही समय में इस कंपनी ने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है | बायोटिक बहुत पुरानी कंपनी नहीं है लेकिन इसके सौंदर्य उत्पाद बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाले माने जाते हैं | इसके उत्पादों की सबसे खास बात यह है कि इसमें सारे प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग किया जाता है | वह सारे प्राकृतिक पदार्थ जो कि मुख्यतः आयुर्वेद में भी काम में लिए जाते हैं | बायोटिक की एंटी एजिंग क्रीम में मुख्यतः निम्न इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया जाता है
रक्त चंदन
जिसे हम लाल चंदन भी कहते हैं | यह आयुर्वेद में लिखित प्रमुख प्राकृतिक तत्व होता है | जो कि त्वचा को निखारने में काम आता है |
शहद
शहद का उपयोग प्राचीन वर्षों से त्वचा को साफ और मुलायम बनाए रखने के लिए किया जाता है | और बायोटिक की एंटी एजिंग क्रीम में भी शहद का उपयोग किया गया है |
अश्वगंधा
यह इनग्रेडिएंट स्किन के लिए एंटीबैक्टीरियल तत्व का काम करता है अर्जुन
अर्जुन की छाल का उपयोग कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं और सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है |《यह त्वचा पर बहुत ही प्रभावशाली तरीके से काम करता है और उसे स्वस्थ बनाए रखता है |
बायोटीक एंटी एजिंग क्रीम में मौजूद सारे इनग्रेडिएंट्स प्राकृतिक और बचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है |
लोटस
लोटस कंपनी की एंटी एजिंग क्रीम में जिंजर, मिल्क पेप्टाइड आदि इनग्रेडिएंट का प्रयोग एंटी एजिंग तत्व के रूप में किया गया है | जो की पूरी तरह से प्राकृतिक और स्किन के लिए सुरक्षित है |
लॉरिअल
इस कंपनी की एंटी एजिंग क्रीम है जो प्रमुख इनग्रेडिएंट उपयोग में लिए गए हैं वह इस प्रकार है
रेटिनोल
यह विटामिन ए से निकाला जाता है | जो की पूरी तरह से प्राकृतिक है | यह बहुत ही प्रभावशाली एंटी एजिंग तत्व होता है ,जो कि त्वचा के अंदर मौजूद कॉलेजन के बनने की प्रक्रिया को तेज कर देता है |
ग्लाइकोलिक एसिड
स्किन में नमी बनाए रखने का काम करता है एक तरह से ग्लिसरीन है
प्रो जाईलीन
एक तरह का शुगर प्रोटीन है | जोकि स्किन में पानी की कमी हो जाने पर भी उसकी हेल्थ को बनाए रखता है | और त्वचा के अंदर मौजूद ग्रोथ प्रोटीन को बनने के लिए प्रेरित करता है | इसके अलावा स्किन के रंग को निखारता है |
इसके अलावा लॉरिअल की एंटी एजिंग क्रीम में एंटीऑक्सीडेंट और एक विशेष तत्व रिजरवट्रोल का उपयोग किया जाता है | यह भी एक तरह का एंटी एक्सीडेंट ही होता है, जो कि कॉलेजन के निर्माण में मदद करता है और त्वचा को कसावट प्रदान करता है |
रेवेलोन
रेवेलोन कंपनी की एंटी एजिंग क्रीम में भी
एक्वा
टाइटेनियम डाइऑक्साइड
ग्लिसरीन
डायमेथीकॉन
इन सारे इनग्रेडिएंट का उपयोग किया गया है | जिनके बारे में हम ऊपर दी गई जानकारी में पहले से ही जान चुके है | यह सारे ही इनग्रेडिएंट इन टॉप फाइव कॉस्मेटिक कंपनी की एंटी एजिंग क्रीम में मौजूद है जो कि पूर्ण तरह से त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं |
सारांश
इन ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की किसी भी एंटी एजिंग क्रीम में पॉलिएक्रेलैमाइड और PFOA का उपयोग नहीं किया गया है | यह दोनों ही केमिकल स्किन के लिए बेहद हानिकारक और कैंसर पैदा करने वाले हो सकते हैं | इसीलिए अगर कोई भी महिला अपने लिए किसी एंटी एजिंग क्रीम का चुनाव करना चाहती है ,तो यह हमारे देश की कुछ ऐसी कंपनी है जिनके बनाए उत्पाद सुरक्षित भी है और सेहतमंद भी है