टिंडर एप्लीकेशन क्या है ?
टिंडर एक ग्लोबल ऑनलाइन डेटिंग एप्लीकेशन है |
सन 2012 में मार्केट में आई इस एप्लीकेशन का युवा लोगों में एक अलग ही क्रेज है | वैसे तो हर उम्र वर्ग में टिंडर एप्लीकेशन का उपयोग लोगों के द्वारा किया जाता है | लेकिन यंग जनरेशन के लिए टिंडर बहुत ही रोमांचक और मनोरंजक एप्लीकेशन मानी जाती है | अपना मनचाहा साथी ढूंढने की चाह में अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है | बस मोबाइल के एक् स्वाइप पर आप जिसे चाहे कांटेक्ट कर सकते हैं | शर्त बस इतनी सी है , जिसे आप कांटेक्ट करना चाहते हैं | वह भी टिंडर एप्लीकेशन का यूजर होना चाहिए | यानी कि उसका एक प्रोफाइल टिंडर पर होना चाहिए | जैसा की दूसरी सोशल नेटवर्किंग की साइट पर होता है |
टिंडर एप्लीकेशन आपकी मदद करता है डेटिंग पार्टनर ढूंढने में |
यह एप्लीकेशन दुनिया के लगभग 190 देशों में 40 से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है |
इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसके 340 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स पूरी दुनिया में हो चुके हैं | एक तरफ जहां यह एप्लीकेशन आपके सोशल नेटवर्क को बढ़ाने में आपकी मदद करती है | वहीं दूसरी तरफ युवा पीढ़ी इसका उपयोग डेटिंग पार्टनर ढूंढने के लिए करती है | आप चाहे तो शादी के लिए भी मनचाहा साथी इस एप्लीकेशन के जरिए ढूंढ सकते हैं |
टिंडर एप्लीकेशन कैसे काम करती है ?
“हुक अप” एप्लीकेशन के नाम से चर्चित इस एप्लीकेशन को एप स्टोर गूगल प्ले स्टोर से आसानी से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है | इस एप्लीकेशन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, आपका प्रोफाइल और आपकी पिक्चर |
जब भी टिंडर प्रोफाइल बनाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी तस्वीरें आकर्षक और खूबसूरत हो | क्योंकि टिंडर की दुनिया डेटिंग पार्टनर ढूंढने की दुनिया है | जहां पर लोग आपको पहली नजर में आपकी तस्वीर देखकर पसंद या नापसंद करते हैं |
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ जरूरी सूचनाएं जो कि आपकी व्यक्तिगत सूचनाएं होती है | वह यहां पर बताना जरूरी होता है | जैसे कि आपका नाम ,आप कहां रहते हैं ? और आप किन लोगों में रुचि रखते हैं ?
जिसे बोलचाल की भाषा में हम "जेंडर प्रेफरेंस" कहते हैं | क्योंकि यह जमाना "जेंडर प्रेफरेंस " का जमाना है | आपके इंटरेस्ट क्या है आप स्ट्रेट है या फिर आपका इंटरेस्ट कुछ अलग हटकर है |
एक बार यह सब कुछ टिंडर को पता चलने के बाद आपके लिए बहुत सारे ऑप्शंस वहां पर मिल जाएंगे | आपकी पसंद के आधार पर टिंडर एप्लीकेशन आपको आपके बेस्ट मैच से मिलवाता है |
एक और मजेदार बात इस एप्लीकेशन के बारे में यह है | कि अगर इस पर एक्टिव रहते हैं | और अपनी खूबसूरत पिक्चर इस पर अपलोड करते रहते हैं | और आपकी पिक्चर को लोगों के द्वारा लाइक मिलते हैं तो आपका प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोगों को नजर आने लगता है |
टिंडर सब्सक्रिप्शन प्लान
उपलब्ध रिसर्च आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में अब तक टिंडर के लगभग 6 से 7 मिलियन यूजर्स है | जो इसके सब्सक्रिप्शन प्लान का उपयोग करते हैं | इनमें लगभग 70% पुरुष और 30% महिलाएं हैं |
लोगों का टिंडर के सब्सक्रिप्शन प्लान में तेजी से रुझान बढ़ा है | जिसके चलते इस एप्लीकेशन का एनुअल रिवेन्यू यानी की वार्षिक मुनाफा लगभग डॉलर 1.4 बिलियन है |
टिंडर प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन प्लान
टिंडर एप्लीकेशन के सब्सक्रिप्शन प्लान 3 टायर में उपलब्ध है |
पहला टिंडर प्लस, दूसरा टिंडर गोल्ड
और तीसरा टिंडर प्लैटिनम |
इनमें से टिंडर प्लैटिनम सबसे ज्यादा लग्जरी और महंगा सब्सक्रिप्शन प्लान है |
अगर आप टिंडर के प्लैटिनम प्लेन को सब्सक्राइब करना चाहते हैं |तो आपको हर महीने लगभग $ 32- $40 तक खर्च करने होंगे |
इसमें कुछ सुविधाएं हैं जो यूजर को मिलती है |
- प्लैटिनम प्लान लेने के बाद जब भी आप एप्लीकेशन का उपयोग करेंगे तो वहां पर डिस्प्ले होने वाले एडवर्टाइजमेंट यानी कि विज्ञापन अपने आप ही छुप जाएंगे |
- जब भी कोई नई फोटो आप एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगे तो उस पर आपको अनलिमिटेड लाइक मिल जाते हैं | अगर आप प्लैटिनम प्लेन का उपयोग करते हैं |
- अनलिमिटेड रिवाइंड भी प्लैटिनम प्लान का एक हिस्सा है |
- जिन भी लोगों ने आप के पिक्चर को या आपके प्रोफाइल को लाइक किया है| उसकी जानकारी आपको प्लैटिनम प्लान सब्सक्राइब करने के बाद दी जाती है |
- प्लैटिनम प्लान के बाद आप इस एप्लीकेशन की टॉप पिक्स वाली कैटेगरी में आ जाते हैं | यानी कि आपका प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोगों को नजर आने लगता है |
- जब भी कोई व्यक्ति आपके साथ अपना प्रोफाइल मैच करता है |तो उससे पहले आपको एक मैसेज एप्लीकेशन की तरफ से मिलता है | ताकि आप उस व्यक्ति के प्रोफाइल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके |
- ‘सुपर लाइक’ टेंडर एप्लीकेशन का एक फीचर है | जो कि प्लैटिनम सब्सक्राइबर को मिलता है | यह आपकी पॉपुलरटी को बढ़ाने में मदद करता है |
- 1 बूस्ट मंथ ऑप्शन भी प्लैटिनम सब्सक्राइबर को मिलता है |
- अगर आप यह जानना चाहते हैं ,कि आपने पिछले समय में किन-किन लोगों की प्रोफाइल पर लाइक किया है | तो उसकी पूरी जानकारी भी आपको मिल जाएगी | अगर आप टिंडर एप्लीकेशन के प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन प्लान के यूजर है |
क्या टिंडर का प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहिए ?
अगर टिंडर प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन प्लान की तुलना इसके दूसरे सब्सक्रिप्शन प्लान टिंडर प्लस और टिंडर गोल्ड से करें तो हमें पता चलेगा कि टिंडर प्लस और टिंडर गोल्ड की तुलना में टिंडर प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन महंगा भी है और इसीलिए इसमें मिलने वाले ऑप्शंस भी ज्यादा है |
टिंडर प्लस आपको सिर्फ चार सुविधाएं देता है | इसकी कीमत $9.99 प्रतिमाह है |
विज्ञापन दिखाई ना देना
अनलिमिटेड लाइक्स
अनलिमिटेड रिवाइंड
पासपोर्ट टू एनी लोकेशन
टिंडर गोल्ड प्लान आपको टिंडर प्लस से कुछ ज्यादा सुविधाएं प्रदान करता है इसका खर्च लगभग $18 प्रतिमाह है |
विज्ञापन दिखाई ना देना
अनलिमिटेड लाइक्स
अनलिमिटेड रिवाइंड
फ्री पासपोर्ट
किन लोगों ने आपके प्रोफाइल को पसंद किया है
टॉप पिक्स
एक फ्री बूस्ट मंथ
सुपर लाइक
इन तीनों प्लान को स्टडी करने के बाद यह कहा जा सकता है कि प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन प्लान लेना या फिर ना लेना आप की प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है | अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपने बजट के बारे में या अपनी पॉकेट के बारे में सोच रहे हैं ,तो आप टिंडर गोल्ड प्लान से भी काम चला सकते हैं |¤लेकिन अगर आपको टिंडर एप्लीकेशन पर पॉपुलर लोगों की कैटेगरी में आना है | और अपने लिए कोई सूटेबल मैच ढूंढना है | जो कि आपके हिसाब से हर तरीके से आपके लायक हो तो फिर आपको प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन प्लान लेना जरूरी हो जाता है | महंगा होने के साथ-साथ प्लैटिनम सब्सक्रिप्शन प्लान आपको कई तरह की सुविधाएं दे रहा है | और इन सारी सुविधाओं की मदद से आपको अपने लिए परफेक्ट मैच ढूंढने में बहुत मदद मिलेगी | इसलिए इस प्लान को लेना या ना लेना पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर करता है |
अगर आपकी पॉकेट आपको छूट दे रही है | तो आप इस सब्सक्रिप्शन प्लान को जरूर काम में ले | हो सकता है कि जिंदगी में कोई ऐसा पार्टनर इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको मिल जाए ,जिससे आपकी जिंदगी खूबसूरत बन जाए |
वैसे भी सही जोड़ीदार का मिलना जिंदगी में बहुत जरूरी होता है | और टिंडर आपकी पूरी मदद करता है | इस काम में | इसलिए सोचे ,समझे और अपना डेटिंग पार्टनर ढूंढने के लिए जो कर सकते हैं वह करें |