Affect of Pandemic on Mental Health of Teens - किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड महामारी का प्रभाव


हम सभी आज जीवन के एक सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहे है एक ऐसा समय जिसकी शाय किस ने कल्पना भी नहीं की होगी पिछल एक सा से हम विश्वव्यापी महामारी  कोरोना से जूझ रहे हैइस महामारी ने हमारे जीवन को पूर्ण रूप से बदल कर रख दिया है देश को आर्थिक सामाजिक हर तरह से जो हानि पहुंच रही है उसकी भरपाई हो पाना बेहद ही मुश्किल है

 लोग घरों में बंद हैं और सब कुछ जैसे रुका हुआ है।भागती-दौड़ती जिंदगी में अचानक लगे इस ब्रेक और कोरोना वायरस के डर ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालना शुरू कर दिया है।इस बीच चिंता, डर, अकेलेपन और अनिश्चितता का माहौल बन गया है और लोग दिन-रात इससे जूझ रहे हैं।



भारत में कोरोना संकट ने करोड़ों लोगों को अलग थलग और बेरोजगार कर दिया है. डॉक्टर चेतावनी दे रहे हैं कि चिंता, डिप्रेशन और आत्महत्या के मामले बढ़ सकते हैं और देश में मानसिक स्वास्थ्य नए संकट का रूप ले सकता है.


इंडियन साइकाइट्री सोसाइटी (आईपीएस) के एक हालिया सर्वे में पता चला है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से मानसिक बीमारियों के मामले 20 फीसदी बढ़े हैं और हर पांच में से एक भारतीय इनसे प्रभावित है।


सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ, लॉ एंड पॉलिसी के निदेशक सौमित्र पठारे कहते हैं, "मुझे संदेह है कि हमें मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर अब दिखने लगेंगे।यह संकट अब लोगों को प्रभावित कर रहा है." उन्होंने  कहा, "हालात का सामना करने की हमारी सबकी एक सीमा है और अगर ज्यादा समय तक बहुत ज्यादा तनाव रहे तो हम उससे निपटने की अपनी क्षमता खो देते हैं."

एक तरफ जहां लोग कोरोना जैसी महामार से पीड़ित है वहीं दूसरी ओर कई लोग मानसिक रूप से विचलित है सभ को कई तरह की चिंता डर लगी रहती है


बात अगर युवा पीढ़ी कि की जा तो इस महामारी के चलते युवाओं को भी अवसाद, डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारियां घेर रही है देश में किशोरों की संख्या कुल आबादी का करीब पांचवां हिस्सा है. किशोरों को इस समय शैक्षणिक अनिश्चितता, कहीं आने-जाने पर प्रतिबंध, समाजीकरण या स्वच्छंदता, के साथ घरेलू काम को लेकर खिटपिट और परिवारों के सदस्यों के साथ अंतर्विरोध ने बहुत प्रभावित किया है. वहीं, कुछ किशोरों में रोजगार को लेकर अनिश्चितता ने चिंता और तनाव का माहौल पैदा किया है.


 डिप्रेशन के लक्षण कभी ज्यादा हो जाते हैं और कभी कम कभी कभ हमें लगने लगता है कि आगे क्या करें क्या होगा हम उलझ से जाते है. सब कुछ ठप सा हो जाता हैफिर  किसी और चीज पर ध्यान नहीं लगा पाते है इससे मन में नकारात्मक बातें ही आती हैं


भारतीय मनोरोग चिकित्सा सोसायटी के एक सर्वेक्षण ने संकेत दिया कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से 20% अधिक लोग खराब मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित थे। साक्ष्यों से यह भी उभर कर सामने आ रहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान शहरी गरीब लोगों के बीच महिलाओं के मनोवैज्ञानिक तनाव का स्तर अपेक्षाकृत अधिक है और ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन प्रतिबंधों से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले परिवारों में बिना प्रवासी श्रमिकों वाले परिवारों की तुलना में प्रवासी श्रमिकों वाले परिवारों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों की अधिक घटनाएं देखी गईं ।



महामारी के दौरान युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर निम्न कारणों से बुरा असर पड़ रहा है


शैक्षणिक अनिश्चितता

 लॉकडाउन ने छात्रों को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है क्योंकि इस दौरान शिक्षण के नए माध्यम और परिवेश से तालमेल स्थापित करने के साथ-साथ भविष्य की संभावनाओं के बारे में उनकी चिंता बढ़ गई है

बोर्ड से लेकर कई कॉम्पिटिटिव एग्जाम की भी तारीखों में निरंतर हो रहे फेरबदल के कारण छात्रों में असमंज की स्थिति बन रहती है। जो कहीं न कहीं उसकी मानसिक स्थिति को प्रभावित करती है 

कई स्टूडेंट्स को कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थिति के बाद उन्हें रोजगार को लेकर चिंता है।

बेरोजगारी


कोरोना काल में बेरोजगारी भी एक बहु बड़ी समस्या है जो हर व्यक्ति को मानसिक रूप से प्रभावित कर है। हजारों लोगों ने अपने गांव और शहर के लिए वापसी की है तो कुछ की कोरोना संकटकाल में नौकरी छिन गई। स्थिति यह है कि अब युवा अपने गांव घर लौटने के साथ स्थानीय स्तर पर ही नौकरी की तलाश कर रहे हैं। 

कई कंपनियों में प्रोडक्शन के लिए कच्चा माल नहीं मिल रहा तो कुछ में प्रोडक्शन होने के बाद माल बाजार तक सप्लाई नहीं होने के कारण का बंद पड़ा है और साथ ही सोशल डिस्टेंसिग के चलते हर जगह स्टाफ पचा प्रतिशत कर दिया है इन सभी कारणों से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिसने हर किसी को मानसिक रूप से बहुत प्रभावित किया हैजिसके कारण आर्थिक तंग भी बढ़ती जा रही है


सोशल मीडिया लॉकडाउन के दौरान कई युवा टाइम पास करने के लिए अधिक से अधिक सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है जो कुछ तरह से अच्छा भी है और बुरा भी सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करने से भी मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है नकारात्म वीडियो पोस्ट देखने से हमारे अंदर कोरोन जैसी महामार को लेकर चिंता और ज्यादा बढ़ने लगती है निरंत बढ़ती समस्याओं के बार में पढ़ना बार बार उन्ही नकारात्म विचारों को एक दूसरे से साझा करने से हमारे मन में नकारात्मकता बढ़ती जाती है जिसकेगे चलकर दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है

कहीं आने-जाने पर प्रतिबंध

जहां आ की युवा पीढ़ी का अधिक से अधिक समय घर से बाहर ही व्यतीत होता थाउनका इस महामारी के बीच घर में कैद रहना एक चुनौतीपूर्ण का है सारा दिन स्कूल कॉलेज तो कभ दोस्तों के संग बाहर मौज मस्त सब बंद हो जाने से भी उनकी मानसिकता पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ है बार बार उन्हें यह चिंता सताती है कब ये लॉकडाउन खुल और कब हम घर से बाहर निकले।


बगैर मानसिक स्वास्थ्य के, सच्चा शारीरिक स्वास्थ्य नहीं हो सकता है

ख़ुद को मानसिक रूप से मजबूत करना जरूरी है. आपको ध्यान रखना है कि सब कुछ फिर से ठीक होगा और पूरी दुनिया इस कोशिश में जुटी हुई है. बस धैर्य के साथ इंतज़ार करें.

 हम अपन दैनिक जीवन में ही कुछ परिवर्तन कर इस विपरीत समय में खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है

.रिश्तों की डोर अपने रिश्तों को मजबूत करें. छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. एक-दूसरे से बातें करें और सदस्यों का ख़्याल रखें. निगेटिव बातों पर चर्चा कम करें.या रखे वक्त बहु बुरा चल रहा है और इस बुरे वक्त ने हमें रिश्तों की डोर मजबूत करने का एक सुनहर अवसर दिया है एक स्टडी में पता चल है कि को व्यक्ति चाह आर्थिक रूप से समृद्ध हो नौकर में अच्छे पद पर पदस्थ हो लेकिन अगर उसके पारिवारिक रिश्ते अच्छे नही है तो वो व्यक्ति कभ खुश नही रह सकता और जीवन में खुश से बढ़कर को चीज नहीं इसलिए अपने जीवन की खुश अर्थात अपने रिश्तों को मजबूत करने का प्रयास करें इससे आप मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे

.प्रकृति प्रेम घर से बाहर तो नहीं निकल सकते लेकिन, छत पर, खिड़की पर, बालकनी या घर के बगीचे में आकर खड़े हों. सूरज की रोशनी से भी हमें अच्छा महसूस होता हैप्रकृति के बीच रहने से हम मानसिक और शारीरिक हर तरीके से स्वस्थ रहते है सुबह की शुद्ध ताज हवा में थोड़ी देर पहले या बैठ उगते हुए सूरज को देख ये सभी चीजें हमें एक ऊर्जा देती है

गार्डनिंग करें और अपने बच्चों को भी सिखाए किस तरह एक बीज से एक पौध बन जाता है जो हमें रंग बिरंगे फूल हरियाली के साथ हमारी आंखों को एक सुकून देते है

.दिनचर्या अपनी दिनचर्या को बनाए रखें. इससे हमें एक उद्देश्य मिलता है और सामान्य महसूस होता है. हमेशा की तरह समय पर सोना, जागना, खाना-पीना और व्यायाम,ध्यान करें। भल ही इस महामारी ने हमें घरों में कैद कर रखा है लेकिन इससे हमें जीने के न अंदाज भी दिए है जहा आज सभी जिम पार्क बंद है वहीं ऐसे ऑनलाइन सेशन स्टार्ट हो गए है जिनके जरिए हम घर में ही रहकर अपने पूरे ग्रुप के साथ ही नहीं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों अपने बच्चों को साथ लेकर वर्कआउट एक्सरसाइज कर सकते है

.हॉबी एक महत्वपूर्ण तरीका ये है कि इस समय का इस्तेमाल अपनी हॉबी पूरी करने में करें. वो मनपसंद काम जो समय न मिलने के कारण आप ना कर पाए हों. इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी जैसे कोई अधूरी इच्छा पूरी हो गई है अगर आपको चित्रकारी का शौक है तो पन्नो पर उन्हें उतारने के साथ ही आ अपने जीवन में भी न रंग भर सकते है यदि लिखने का शौक है और कुछ कारणों से आ बहु समय से अपनी कलम से दूर है तो अपनी कलम का जादू दिखाने का यह एक सुनहर अवसर है सोशल मीडिया के साथ ही कई पत्रिकाओं और एंथोलॉजी का बुक्स में अपनी रचना दे सकते है जो आपक एक आत्म संतुष्टि के साथ लोगों के बीच अपनी एक न छवि प्रदर्शित करने का मौका देती है 

अपनी हॉबी के जरिए हम मानसिक तनाव को दूर ही नही कर सकते बल्कि जीवन में लंबे समय के लिए खुश और सुकून भी प्राप्त कर सकते है

.अपनी भावनाओं को जाहिर करनाअगर डर, उदासी है तो अपने अंदर छुपाए नहीं बल्कि परिजनों या दोस्तों के साथ शेयर करेंजिस बात का बुरा लगता हैऐसे पहचानें और जाहिर करें, लेकिन वो गुस्सा कहीं और ना निकले खुशियां बांटने से बढ़ती है और दुख अवसाद बांटने से कम हो जाता है इसमें अपने परिवारजनों और कुछ करीबी दोस्तों की मदद लें।

.सकारात्मकता भले ही आप परिवार के साथ घर पर रह रहे फिर भी अपने लिए कुछ समय ज़रूर निकालें आप जो सोच रहे हैं उस पर विचार करेंअपने आप से भी सवाल पूछेंजितना हो पॉजिटिव नतीजे पर पहुंचने की कोशिश करें।बुरे वक़्त में भी सकारात्मक रहें। अभी महामारी है, लॉकडाउन है लेकिन इस बीच आपके पास अपने परिवार के साथ बिताने के लिए, अपनी हॉबी पूरी करने के लिए काफ़ी वक़्त है. इस मौक़े पर भी ध्यान दें। न की केवल समस्याओं के बारे में सोचे या पढ़ते रहे। मन में एक विश्वास रखें हर रात के बाद सुबह जरूर आती है और इस कोरोना जैसी महामारी का भी अंत जल्द ही होगा और हम सब के जीवन की गाड़ी वापस पटरी पर आकर एक बार फिर सुहाने सफर पे चल देगी।


मानसिक विकारों की रोकथाम के लिए सरकार भी कदम उठा रही है।महामारी के दौरान छात्रों को मनोसामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए, सरकार ने 'मनोदर्पण' नामक एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया जिसमें एक चर्चात्मक 

ऑनलाइन चैट विकल्प, मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की एक निर्देशिका और एक हेल्पलाइन नंबर शामिल है।


Previous Post Next Post