OKक्यूपिड
ओके क्यूपिड भी एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन है ये एप्लीकेशन 19 जनवरी 2004 में लॉन्च किया गया था, मैच ग्रुप को इसका आधिकारिक अधिकार प्राप्त है, इस पर आप फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हो वैसे तो ये बना था यू.एस. में पर ये कई देशों में डेटिंग की सुविधाएँ मुहैया कराता है, ये एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का डेटिंग एप्लिकेशन है इसे स्थापित हुए 17 साल हो गया और ये अब तक काम कर रहा हैं
एक डेटिंग ऍप्लिकेशन के तौर पर, और इसमें नए नए जुड़ने वाली सुविधाओं ने इसे और भी बेहतर कर दिया है
जो आपको नए नए लोगों से मिलने दोस्ती करने डेट करने जैसी सुविधा मुहैया कराता है, इसमें बहुत सारे वैकल्पिक प्रश्नों की एक फेहरिस्त है जिससे विचारों के मिलान से ही मैच ढूंढने में मदद मिलती है
अगर आप डेट करने के लिए साइट्स देख रहे हैं तो ओके क्यूपिड एप्लीकेशन भी आपके लिए मददगार साबित हो सकता है
सबसे पहले तो आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा जिसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करना वहाँ जहां से आराम से आप इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर पाएंगे, इसका आइकन रेड कलर में है जिस पर okc लिखा हुआ है आपको बस उसे इंस्टॉल कर लेना है
आईडी बनाना
ओके क्यूपिड ओपन करने पर आपको जॉइन और साइन इन करने के ऑप्शन आएँगे यहाँ आपको फेसबुक या ईमेल से जॉइन करने के ऑप्शन आएँगे आपको जिससे आसानी हो आप उससे साइन इन कर सकते हैं
उसके बाद आपको अपना नाम वगैरह इंटर करना होगा
उसके बाद आपको अपनी फोटोज़ लगानी है ये ऑप्शनल है फिर आपको नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह इंटर करना होगा
लोकेशन देश और शहर का नाम वगैरह मेंशन करना होगा
फिर आपको यहां कुछ ऑप्शन आएँगे जैसे हुक अप्स, न्यू फ़्रेंड, शार्ट टर्म डेटिंग, लाँग टर्म डेटिंग वगैरह आपको जो चाहिए उस पर अपने हिसाब से टिक कर लेना है
इसके बाद आपको अपना इंटरेस्ट शो करना है आपको किनसे डेट करनी है मेन या वूमेन और किस उम्र तक के लोगों से
फिर आपको अपनी प्रोफाइल और इंट्रोडक्शन वगैरह लिखना होगा जिससे लोगों को आपके बारे में जानने में आसानी हो
आपको अपनी क्वालिफिकेशन, स्कूल , कॉलेज नेम, वर्क इंट्रो वगैरह भी फील करने को आएगा
फिर कुछ सवाल आएँगे जिनकी संख्या पंद्रह तक हो सकती है जिनका आपको जवाब देना होगा यही सवाल आपको आपका परफेक्ट मैच ढूंढने में मदद करेंगे
इतना सब होने के बाद आपकी प्रोफाइल शो होने लगती है अब आप जिनसे चाहे चैट या डेट कर सकते हैं पर किसी से कन्वर्सेशन शुरू करने से पहले आपको उसकी प्रोफाइल पर लाइक करना होगा और शार्ट में अपना इंट्रो देना होगा
टिंडर
टिंडर एक लोकप्रिय डेटिंग ऐप है। इस ऐप में 1.7 बिलियन स्वाइप और 26 मिलियन मैच हर दिन मिलते हैं।
इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर के फेसबुक या अपने फोन नंबर से लॉग इन कर सकते हैं,
फेसबुक टिंडर में लॉग इन करने से यूजर की फ्रेंड लिस्ट, फोटो और प्रोफाइल की और बाकी सारी जानकारियाँ भी आराम से मिल जाती हैं, इसलिए फेसबुक से लॉगिन करना बेहतर विकल्प है
टिंडर इस्तेमाल करने वालों को लोकेशन के अनुसार उनकी प्रोफाइल दिखाता है। इस ऐप पर किसी भी प्रोफाइल को सिलेक्ट और रिजेक्ट करने के लिए लेफ्ट या राइट स्वाइप करना होता है। जब दोनों तरफ से लेफ्ट स्वाइप किया जाता है उनके पास क्रश मैसेज का नोटिफिकेशन जाता है, जिसके बाद दोनों यूजर्स एक दूसरे से चैट कर सकते हैं।
इस्तेमाल करने के आसान निर्देश
★ प्रोफ़ाइल आइकन पर जाए, ऐप सेटिंग में गियर के आइकन पर टैप करें। अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव करें।
★ डिस्कवरी सेटिंग सेंटिंग्स में जाकर लोकेशन, इंटरेस्ट, डिस्टेंस और उम्र का चयन करें। इसमें आप अपनी पसंद का लोकेशन या फिर डिफॉल्ट लोकेशन भी रख सकते हैं। 'शो मी' सेक्शन में अपनी पसंद का जेंडर का चयन करें। एज(उम्र) और डिस्टेंस के के सेक्शन में अपनी जरूरत के हिसाब से एज की रेंज और डिस्टेंस सेट करें। यूजर्स इसमें प्रोफाइल एड्रेस को वेब प्रोफाइल ऑप्शन से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
★ इसके ऐप सेटिंग सेक्शन में नोटिफिकेशन और कॉन्टेक्ट अस का सेक्शन होता है। नोटिफिकेशन से आप पुश नोटिफिकेशन की सेटिंग बदल सकते हैं और कांटेक्ट अस सेक्शन में यूजर्स के हेल्प और सपॉर्ट उपलब्ध होता है।
★ प्रोफाइल को एडिट करें अपने प्रोफाइल को एडिट करने के लिए प्रोफाइल ऑप्शन पर जाएं और एडिट इन्फो पर टैप करें। यहां पर आप प्रोफाइल पिक्चर के अलावा जॉब टाइटल, कंपनी, स्कूल आदि का चयन भी कर सकते हैं।
★ इस ऐप में यूजर्स की सेटिंग के अनुसार प्रोफाइल उसे दिखाई देते हैं। इन्हें यूजर्स लाइक, रिजेक्ट और सुपर लाइक कर सकते हैं। 'X' बटन के द्वारा आप किसी प्रोफाइल को रिजेक्ट, हार्ट की डिजाइन वाले बटन से लाइक और '*' वाले बटन से सुपरलाइक कर सकते हैं। इसमें आप लेफ्ट स्वाइप से किसी प्रोफाइल को रिजेक्ट और राइट स्वाइप करके भी सुपर लाइक कर सकते हैं।
★ मैसेज भेजना जैसे ही आपकी प्रोफाइल किसी के साथ मैच करेगी, आप मेसेज आइकन पर टैप करके अपने साथ मैच करने वाले प्रोफाइल्स के बारे में पता कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रोफाइल पर टैप करके बातचीत शुरू कर सकते हैं।
टिंडर पर आप 12 घंटे में 100 लाइट स्वाइप या लाइक कर सकते हैं, फ्री यूजर्स के लिए और भी कई तरह के रिस्ट्रिक्शन हैं जिसका हल है पेड़ मेम्बरशिप जिसमें आपको अलग लग राशि भुगतान करनी होती है, जिससे आपको उस भुगतान राशि के अनुसार दी गई योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा
टिंडर बनाम ओके क्यूपिड
दोनो ही लोकप्रिय डेटिंग एप्लिकेशन हैं
दोनो पर ही आपको उसकी स्पेशल सुविधाओं के लिए पेमेंट करने की ज़रूरत पड़ती है
ओके क्यूपिड पर आपको प्रोफाइल बनाने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है, इतने सारे ऑप्शन पर टिक और क्लिक करने से आपको थोड़ी झुंझलाहट हो सकती है, पर ये आपकी पसन्द को आप तक फिल्टर कर के लाने और आपकी आईडी को वैधता प्रदान करने के लिए भी बेहद जरूरी है
टिंडर पर आईडी बनाना आसान ओके क्यूपिड पर आईडी बनाने से आसान है
ओके क्यूपिड पर चूंकि आईडी बनाना थोड़ा मुश्किल है इसलिए यहाँ फेंक आईडी मिलने की संभावना थोड़ी कम हो जाती है
ओके क्यूपिड पर आपके शार्ट इंट्रो से भी अंदाजा हो जाता है की आपको इंट्रो आपकी साझा की हुई जानकारी से कितना मिलता जुलता है इससे सामने वाले को आपके बारे में गलत अंदाज़े लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है
टिंडर पर भी आपको मौका मिलता है अपने बारे में अपने बारे में लिखने का जिसे आप अपनी प्रोफाइल में मेंशन करती हैं और उससे जुड़े फोटोज़ या एक्टिविटी वगैरह डालती हैं जिससे आपकी आईडी काफी हर तक ये दर्शाती है कि आपकी आईडी फेंक है या नहीं
दोनो ऍप्लिकेशन पर आपको अलग अलग तरह के लोग मिलते हैं उनसे बात करने या डेट करने के बाद ही आप इन ऍप्लिकेशन के बारे में बेहतर जान सकती हैं क्योंकि दोनों में कुछ समानताएं हैं तो कुछ असमानताएं भी है, आपको कौन से ऍप्लिकेशन से ज़्यादा मैच मिल रहे हैं या कौन इस्तेमाल करने में आपको ज़्यादा आसान लगता है ये आपकी ज़रूरतों पर निर्भर करता है
इसलिए ये बिल्कुल कहना सही नहीं है कि कौन सा एप्लीकेशन बेस्ट है और कौन सा नहीं