Tinder par adhik maich kaise praapt karen ?- टिंडर पर अधिक मैच कैसे प्राप्त करें ?

 टिंडर


टिंडर एक लोकप्रिय डेटिंग ऐप है। इस ऐप में 1.7 बिलियन स्वाइप और 26 मिलियन मैच हर दिन मिलते हैं। 

इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर के फेसबुक या अपने फोन नंबर से लॉग इन कर सकते हैं, 



फेसबुक टिंडर में लॉग इन करने से यूजर की फ्रेंड लिस्ट, फोटो और प्रोफाइल की और बाकी सारी जानकारियाँ भी आराम से मिल जाती हैं, इसलिए फेसबुक से लॉगिन करना बेहतर विकल्प है

टिंडर इस्तेमाल करने वालों को लोकेशन के अनुसार उनकी प्रोफाइल दिखाता है। इस ऐप पर किसी भी प्रोफाइल को सिलेक्ट और रिजेक्ट करने के लिए लेफ्ट या राइट स्वाइप करना होता है। जब दोनों तरफ से लेफ्ट स्वाइप किया जाता है उनके पास क्रश मैसेज का नोटिफिकेशन जाता है, जिसके बाद दोनों यूजर्स एक दूसरे से चैट कर सकते हैं।

इस्तेमाल करने के आसान निर्देश

प्रोफ़ाइल आइकन पर जाए, ऐप सेटिंग में गियर के आइकन पर टैप करें। अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव करें।

डिस्कवरी सेटिंग सेंटिंग्स में जाकर लोकेशन, इंटरेस्ट, डिस्टेंस और उम्र का चयन करें। इसमें आप अपनी पसंद का लोकेशन या फिर डिफॉल्ट लोकेशन भी रख सकते हैं। 'शो मी' सेक्शन में अपनी पसंद का जेंडर का चयन करें। एज(उम्र) और डिस्टेंस के के सेक्शन में अपनी जरूरत के हिसाब से एज की रेंज और डिस्टेंस सेट करें। यूजर्स इसमें प्रोफाइल अड्रेस को वेब प्रोफाइल ऑप्शन से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

इसके ऐप सेटिंग सेक्शन में नोटिफिकेशन और कॉन्टेक्ट अस  का सेक्शन होता है। नोटिफिकेशन से आप पुश नोटिफिकेशन की सेटिंग बदल सकते हैं और कांटेक्ट अस सेक्शन में यूजर्स के हेल्प और सपॉर्ट उपलब्ध होता है।

प्रोफाइल को एडिट करें अपने प्रोफाइल को एडिट करने के लिए प्रोफाइल ऑप्शन पर जाएं और एडिट इन्फो पर टैप करें। यहां पर आप प्रोफाइल पिक्चर के अलावा जॉब टायटल, कंपनी, स्कूल आदि का चयन भी कर सकते हैं।

इस ऐप में यूजर्स की सेटिंग के अनुसार प्रोफाइल उसे दिखाई देते हैं। इन्हें यूजर्स लाइक, रिजेक्ट और सुपर लाइक कर सकते हैं। 'X' बटन के द्वारा आप किसी प्रोफाइल को रिजेक्ट, हर्ट की डिजाइन वाले बटन से लाइक और '*' वाले बटन से सुपरलाइक कर सकते हैं। इसमें आप लेफ्ट स्वाइप से किसी प्रोफाइल को रिजेक्ट और राइट स्वाइप करके भी सुपर लाइक कर सकते हैं।


  मैसेज भेजना जैसे ही आपकी प्रोफाइल किसी के साथ मैच करेगी, आप मैसेज आइकन पर टैप करके अपने साथ मैच करने वाले प्रोफाइल्स के बारे में पता कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रोफाइल पर टैप करके बातचीत शुरू कर सकते हैं।

टिंडर पर आप 12 घंटे में 100 लाइट स्वाइप या लाइक कर सकते हैं, फ्री यूजर्स के लिए और भी कई तरह के रिस्ट्रिक्शन हैं जिसका हल है पेड़ मेम्बरशिप जिसमें आपको अलग लग राशि भुगतान करनी होती है, जिससे आपको उस भुगतान राशि के अनुसार दी गई योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा

टिंडर पर मैच कैसे बढ़ाएं

आप टिंडर पर अपनी फोटोज़ पोस्ट करते हुए इस बात का ध्यान रखें की वो ज़्यादा पुरानी न हो, क्लियर हो, ज़्यादा फिल्टर्ड न हो और एक सकारात्मक अनुभूति देती हो, जैसे साफ सुथरी, चेहरे पर मुस्कान वगैरह

आपने जो रुचियाँ यानी इंट्रेस्ट मेंशन कर रखा है उसके अनुसार अपनी एक्टिविटीज शेयर करें, जैसे रीडिंग है इंट्रेस्ट तो आप लिखें की हाल ही में आपने  सी किताब पढ़ी, उसके कौन से पार्ट ने आपको अट्रैक्ट किया, उज़ किताब की लेखन शैली क्या है या किसने लिखा है वगैरह

एनिमल लवर हैं तो अपने पालतू जानवरों के साथ ली गयी फोटोज़ शेयर करें

टिंडर पर आप उन्हें ही सिलेक्ट करें जो आपको पसंद हो, जिनकी दी गयी ज्यादातर  डिटेल आपसे मैच करती हो, हर प्रोफाइल को राइट स्वाइप न करें

  अपनी वो फोटोज़ लगाए जो बिल्कुल साफ हो और जल्दी ही ली गयी हो

  अपने अलबम में आप एक से ज़्यादा फोटोज़ भी रख सकते हैं जिससे आपकी फेंक होने की संभावना कम लगे

  हर किसी को राइट स्वाइप करने से बचे, इससे आपकी प्रोफाइल ऊपर ही रहेगी, ज़्यादा लाइक पाने के चक्कर मे आप हर किसी को लाइक करते चले जाते हो, जबकि उधर से कम लाइक मिलने की वजह से आपकी आईडी खुद ब खुद नीचे चली जाएगी वो इसलिए कि इन साइट की सेटिंग कुछ ऐसी है कि कम लाइक मिलने पर ये लगता है कि आपको लोग ज़्यादा पसन्द नहीं करते और आईडी डा उन होने लगती है

  अगर आप फन लवर हैं तो भी अपनी फनी फोटोज़ शेयर कर सकते हैं अक्सर लोगों को हद से ज़्यादा सीरियस या हद से ज़्यादा प्रोफेशनल लोग ज़्यादा पसन्द नही आते, ये उबाऊ लग सकते हैं तो आप अपनी हँसती मुस्कुरातीं फोटोज़ शेयर करें

  बहुत सारे लोगों को हाईकिंग का भी शौक होता है, जिसमे आपको सुंदर सुंदर फोटोग्राफ़ी के मौके भी मिलते है, और अपने इस शौक के चलते वो ऐसी जगहें भी जानते हैं जहां सुकून और नेचुरल भरपूर  तरीके से भरा पड़ा होता है, तो आप अपनी हाईकिंग से जुड़ी फोटोज़ भी डाल सकते हैं

  बहुत से लोग जिन्हें लिखने पढ़ने का शौक है वो लोग भी ऐसी डेट ढूंढते हैं जो खुद लिखने पढ़ने में इंटेरेस्ट रखता हो लिखना पढ़ना यानी लिटरेचर चाहे वो हिंदी हो या इंग्लिश, इससे भी लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं, की सामने वाला औसत बुद्धि से अधिक है

सुरक्षित डेटिंग के लिए क्या करें

  ज्यादातर जानकारी सही दे, जिससे आपकी आईडी फेक न लगे क्योंकि बहुत सारे डेटिंग एप्लिकेशन की सिक्योरिटी सिस्टम ऑटोमेटिक और शार्प होता है

ज़रा सी चूक पर ही ये आपकी आई डी को ब्लॉक कर सकते हैं

  अगर आप शादीशुदा हैं या आपका बॉयफ्रेंड है तो आपको ऐसे ऍप्लिकेशन पर अपनी पहचान जाहिर करने से आपकी शादीशुदा जिंदगी को खतरा हो सकता है और बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप भी

  अगर आप अपनी पहचान नहीं जाहिर करना चाहते तो इन साइट्स पर फोटो डालते समय बहुत सावधानी रखने की ज़रूरत है, खास कर तब जब आपके शरीर या चेहरे पर बर्थ  मार्क हो

  फोटोज़ डालने से पहले आप अपने आस पास की लोकेशन का भी खयाल रखे, क्योंकि ज्यादातर लोग आपके फोटोज़ में बारीक़ से बारीक़ चीज भी बड़े ध्यान से देखते है, इसलिए बैकग्राउण्ड वगैरह चेक कर के ही फोटो लें

  अगर आप रिलेशनशिप में हैं और ऑनलाइन डेट्स भी तलाश कर रहें हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन की सिक्योरिटी बढ़ा देनी चाहिए, जिससे किसी को ये न पता चले कि आप ऑनलाइन डेटिंग कर रहें हैं

  अगर आप अपने फोन को लॉक नहीं कर सकते और डर है कि कोई आपके फोन से आपके ऑनलाइन डेटिंग ऍप्लिकेशन से आपके बारे में जान सकता है तो आपको अपने ऍप्लिकेशन को हाईड करने की ज़रूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको कई तरह के हाइडिंग ऍप्लिकेशन का इस्तेमाल करना होगा

उम्मीद है ये सारी जानकारियाँ आपकी डेट बढ़ाने के साथ साथ सुरक्षित ऑनलाइन डेटिंग में भी मदद करेंगी।

यूँ तो ऑनलाइन डेटिंग ज़्यादा थकाने उबाने वाला नहीं है, पर आपको ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त सावधान रहने की भी ज़रूरत पड सकती है, ज्यादातर लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता जबकि कोई आपसे आर्थिक मदद के बारे में पूछता है तो आपको भावुक हो कर उसे पैसे भेजने में आपका ही नुकसान हो सकता है अक्सर ऑनलाइन डेटिंग में ठगी का शिकार होना आम बात है, जब तक किसी के बारे में पूरी तरह छान बीन न कर लें, आपको किसी से मिलने का रिस्क बिल्कुल भी नहीं उठाना चाहिए इससे आपकी जान और माल दोनो को ख़तरा हो सकता है, और आप अपनी जिंदगी से भी जा सकते है, इसलिए जल्दबाज़ न बने, न ही किसी पर आसानी से भरोसा करें



Previous Post Next Post