अगर आप ज़्यादा समय तक काम मे ही बिजी रहते हैं, या आप सिंगल है, और आपको ऑफ़िस से ले के घर तक का बहुत सारा काम खुद से निपटाना पड़ता है ऐसे में आप शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ज़्यादा थका हुआ अनुभव करते हो आप चाहते तो हो बाहर जाना पर बाहर जाने से काम का और ज़्यादा प्रेशर बढ़ने का डर बढ़ जाता है, ऐसे में जब आपको दोस्तों की ज़रूरत महसूस होती है पर आप अपनी थकान और ज़िम्मेदारियों के कारण बाहर नही जा पाते तो आप का रुझान बढ़ता है सोशल साइट में, जैसे फेसबुक वाट्सएप्प यूट्यूब वगैरह.
पर अगर आप डेट में इंटरेस्ट रखते हो तो ज़रूर आप डेटिंग ऍप्लिकेशन्स की तरफ अपना ज़्यादा फोकस करते हो, वहां पर आप अपने लिए दोस्त ढूंढते हो या डेट, कभी कभी ऐसा भी होता है कि मैच कम मिलते हैं क्योंकि आपको अंदाजा नही होता कि ज़्यादा से ज़्यादा डेट कैसे बढ़ाएं
चूँकि मार्किट में बहुत सारे डेटिंग ऍप्लिकेशन्स आ गए हैं उनमें ज़्यादातर के बारे में आपको ऐड्स से पता चलता है या दोस्तों से जो पहले से ही इन ऍप्लिकेशन्स पर डेट कर रहे हों उनके लिए उनके पास अलग अलग साइट्स होतीं हैं अलग अलग ऍप्लिकेशन्स।
सबसे पहले तो आपको अपने फोन में वो एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होता है, जिस पर आईडी बनाने के लिए आपको स्टेप बाई स्टेप इंफॉर्मेशन वगैरह डालनी होती है, जो आपके सामने एक एक कर आते चले जाते हैं, रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉग इन करने पर आप आराम से इन ऍप्लिकेशन्स को इस्तेमाल कर सकते हो
एक ही समय मे ज़्यादा से ज़्यादा डेट कैसे करें ?
अब चूंकि आप डेटिंग साइट पर हो और आप जिस तरह की डेट ढूंढ रहे हो वो आपको नहीं मिल रही है, तो आप कोशिश करते हो कि ज़्यादा से ज़्यादा डेट करने की जिससे आपको पता चले की सामने वाले कि स्वभाव या आदतें आपसे मिलती जुलती हैं या वो बिल्कुल अलग हैं जिनका उन्होंने ब्यौरा दिया हुआ है क्योंकि कई बार लोग ऐसी इन्फॉर्मेशन भी अपने बारे में लिख देते हैं जिनका उनसे दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं होता और बाद में उनसे चैट
करने पर पता चलता है कि आप जिसके साथ इतने दिन से चैट कर रहे थे वो बिल्कुल भी उन बातों पर खरा नही उतरता जो आपको पसन्द है ऐसे में आज फिर से नई प्रोफाइल्स खंगालते हो, मैच ढूंढते हो जिससे आपका वक़्त तो बर्बाद होता ही है सख़्त झुंझलाहट और गुस्से का बढ़ना भी आम है
ऐसे में क्या करें
★ अपनी वो फोटोज़ लगाएँ जो बिल्कुल साफ हो और जल्दी ही ली गयी हो
★ अपने अल्बम में आप एक से ज़्यादा फोटोज़ भी रख सकते हैं जिससे आपकी फेक होने की संभावना कम लगे
★ हर किसी को राइट स्वाइप करने से बचें, इससे आपकी प्रोफाइल ऊपर ही रहेगी, ज़्यादा लाइक पाने के चक्कर मे आप हर किसी को लाइक करते चले जाते हो, जबकि उधर से कम लाइक मिलने की वजह से आपकी आईडी खुद ब खुद नीचे चली जाएगी वो इसलिए कि इन साइट की सेटिंग कुछ ऐसी है कि कम लाइक मिलने पर ये लगता है कि आपको लोग ज़्यादा पसन्द नहीं करते और आईडी डाउन होने लगती है
★ अधिक डेट्स के लिए आपको स्पेशल सुविधाएँ ले लेनी चाहिए अलग अलग साइट्स के अलग अलग शुल्क हैं
ये आपको अपनी ली गई सुविधाओं के हिसाब से भुगतान करनी होंगी की आप कौन सी सुविधा का लाभ ले रहे हैं
★ आपको अधिक डेट पाने के लिए एक से ज़्यादा डेटिंग ऍप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करना चाहिए
★ वो डेटिंग साइट जो ज़्यादा फेमस हैं आप उन्हें भी चुन सकते हैं, यहाँ ज़्यादा मेम्बर होते हैं, तो उम्मीद है आपको ज़्यादा डेट्स मिलें
★ अपनी साझा की हुई जानकारी वही रखेंन जो सही है, जैसे अगर आप स्मोक करते हैं तो मेंशन करें
★ कुछ साइट्स आपके मैच के लिए सवाल भी पूछते हैं ,जिनका आपको जवाब देना होता है, उन सारे सवालों का जवाब सही दें वरना बाद में आपको दिक्कत हो सकती गई
★ फेक फोटोज़ का इस्तेमाल करने से बचें
★ अपनी आकर्षक फोटोज़ शेयर करें जैसे आप आपको अगर एक्सरसाइज का शौक है, आप जिम लवर हैं, तो अपनी अलग अलग पोज़ में फोटो शेयर करें,
★ अपने शौक से जुड़ी हुई फोटोज़ भी शेयर कर सकते हैं
★ अगर आप एनिमल लोवेर हैं आपके पास अपने पेट्स हैं तो आप उनके साथ कि फोटोज़ भी शेयर कर सकते हैं
★ प्रिफेशन से जुड़े फोटोज़ भी शेयर कर सकते हैं,
★ अगर आप फन लवर हैं तो भी अपनी फनी फोटोज़ शेयर कर सकते हैं अक्सर लोगों को हद से ज़्यादा सीरियस या हद से ज़्यादा प्रोफेशनल लोग ज़्यादा पसन्द नही आते, ये उबाऊ लग सकते हैं तो आप अपनी हँसती मुस्कुरातीं फोटोज़ शेयर करें
★ बहुत सारे लोगों को हाईकिंग का भी शौक होता है, जिसमे आपको सुंदर सुंदर फोटोग्राफ़ी के मौके भी मिलते है, और अपने इस शौक के चलते वो ऐसी जगहें भी जानते हैं जहां सुकून और नेचरल भरपूर तरीके से भरा पड़ा होता है, तो आप अपनी हाईकिंग से जुड़ी फोटोज़ भी डाल सकते हैं
★ बहुत से लोग जिन्हें लिखने पढ़ने का शौक है वो लोग भी ऐसी डेट ढूंढते हैं जो खुद लिखने पढ़ने में इंटेरेस्ट रखता हो लिखना पढ़ना यानी लिटरेचर चाहे वो हिंदी हो या इंग्लिश, इससे भी लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं, की सामने वाला औसत बुद्धि से अधिक है
क्या न करें
★ ज़्यादातर जानकारी सही दे, जिससे आपकी आईडी फेक न लगे क्योंकि बहुत सारे डेटिंग ऍप्लिकेशन की सिक्योरिटी सिस्टम ऑटोमेटिक और शार्प होता है
ज़रा सी चूक पर ही ये आपकी आईडी को ब्लॉक कर सकते हैं
★ अगर आप शादीशुदा हैं या आपका बॉयफ्रेंड है तो आपको ऐसे ऍप्लिकेशन पर अपनी पहचान जाहिर करने से आपकी शादीशुदा जिंदगी को खतरा हो सकता है और बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप भी
★ अगर आप अपनी पहचान नहीं जाहिर करना चाहते तो इन साइट्स पर फोटो डालते समय बहुत सावधानी रखने की ज़रूरत है, खास कर तब जब आपके शरीर या चेहरे पर बर्थ मार्क हो
★ फोटोज़ डालने से पहले आप अपने आस पास की लोकेशन का भी ख़याल रखे, क्योंकि ज़्यादातर लोग आपके फोटोज़ में बारीक से बारीक चीज़ भी बड़े ध्यान से देखते है, इसलिए बैकग्राउण्ड वगैरह चेक कर के ही फोटो लें
★ अगर आप रिलेशनशिप में हैं और ऑनलाइन डेट्स भी तलाश कर रहें हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन की सिक्योरिटी बढ़ा देनी चाहिए, जिससे किसी को ये न पता चले कि आप ऑनलाइन डेटिंग कर रहें हैं
★ अगर आप अपने फोन को लॉक नहीं कर सकते और डर है कि कोई आपके फोन से आपके ऑनलाइन डेटिंग ऍप्लिकेशन से आपके बारे में जान सकता है तो आपको अपने ऍप्लिकेशन को हाईड करने की ज़रूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको कई तरह के हाइडिंग ऍप्लिकेशन का इस्तेमाल करना होगा
उम्मीद है ये सारी जानकारियां आपकी डेट बढ़ाने के साथ साथ सुरक्षित ऑनलाइन डेटिंग में भी मदद करेंगी।
यूँ तो ऑनलाइन डेटिंग ज़्यादा थकाने उबाने वाला नहीं है, पर आपको ऑनलाइन डेटिंग करते वक़्त सावधान रहने की भी ज़रूरत पड़ सकती है, ज़्यादातर लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता जबकि कोई आपसे आर्थिक मदद के बारे में पूछता है तो आपको भावुक हो कर उसे पैसे भेजने में आपका ही नुकसान हो सकता है अक्सर ऑनलाइन डेटिंग में ठगी का शिकार होना आम बात है, जब तक किसी के बारे में पूरी तरह छान बीन न कर लें, आपको किसी से मिलने का रिस्क बिल्कुल भी नहीं उठाना चाहिए इससे आपकी जान और माल दोनो को खतरा हो सकता है, और आप अपनी ज़िंदगी से भी जा सकते है, इसलिए जल्दबाजी न बने, न ही किसी पर आसानी से भरोसा करें