ऑनलाइन डेटिंग
आज के समय में जब लोगों के पास वक़्त की कमी है, लोग अपने व्यस्त जीवन में काम करते करते ऊब जाते है, तो रुख करते हैं ऑनलाइन डेटिंग की तरफ, यहाँ लोग एक जगह बैठे बैठे ही अपने मोबाइल कंप्यूटर के जरिए नए नए लोगों
से मिलते हैं, उनके बारे में जानते हैं, उनसे दोस्ती या डेट करते हैं, और अपनी व्यस्तता के बावजूद भी अपने लिए थोड़ा समय निकाल लेते हैं,
ऑनलाइन डेटिंग के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन इस्तेमाल किए जा रहें हैं आप प्ले स्टोर से उनकी रेटिंग देख कर उन्हें अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं
इंस्टाल करने के बाद ही आपको लॉग इन करने के लिए ऑप्शन्स आते जाएंगे आपको उन्हें फील करते जाना है आने वाले निर्देश के अनुसार स्टेप बाई स्टेप आपको उन निर्देशों का पालन करते जाना है आपकी आईडी आराम से बन जाएगी, आप जो सेवा लेना चाहें, उसके हिसाब से आपको भुगतान करना पड़ेगा फिर ऑनलाइन डेटिंग से जुड़ी मनचाही सेवाओं का आप लाभ ले पाएँगे
ऑनलाइन डेटिंग ही क्यों?
★ सारे लोगों को शौक होता है नए नए लोगों को जानने का, जिसके लिए वो ऑनलाइन डेटिंग की तरफ बढ़ते हैं जहाँ वो नए नए लोगों से मिलते हैं दोस्ती करते हैं,
★ कुछ लोग जो पहले से ही शादी शुदा हैं या रिलेशनशिप में हैं तो ऐसे में वो लोग भी ऑनलाइन डेटिंग में ज़्यादा दिलचस्पी लेते हैं इससे उनकी पहचान छुपी रहती है, और वे अपना मनोरंजन भी कर लेते हैं,
★ वो लोग जो अपने लिए दोस्त या शादी के लिए जीवनसाथी तलाश रहें हैं और उन्हें अपने आस पास ऐसा कोई नहीं मिल रहा जिसकी उन्हे तलाश है तो वो लोग भी ऑनलाइन डेटिंग के लिए आते हैं
★ ऐसे लोग जो अपने रोजमर्रा के कामों से ऊबे हुए हैं बाहर जा नहीं सकते, लोगों से मिलना जुलना भी जिनका न के बराबर है वो लोग भी ऑनलाइन डेटिंग कर नए लोगों से मिलते हैं उनके बारे में जानते हैं उनसे दोस्ती करते हैं
★ वो व्यक्ति जो प्रतिष्ठित हैं, उनकी एक अलग पहचान है समाज में जो हर किसी के सामने अपने मन की बात नहीं कर सकते जिन्हें अपनी वो इमेज बनाए रखनी पडती है किन्हीं वजहों से वो भी ऑनलाइन डेटिंग का रुख करते हैं, ताकि अपने आपको खुल कर जी सकें
★ इस महामारी के दौर में भी ऑनलाइन डेटिंग की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है, जिससे वो सुरक्षित भी रहें और अपने मन के खालीपन को किसी के साथ बाँट सके जो उन्हें समझता हो
ऑनलाइन डेटिंग के फायदे
★ ऑनलाइन डेटिंग के लिए आपको अलग से वक़्त निकलने की कोई ज़रूरत नहीं है आप जब चाहें जहाँ चाहे जिससे चाहें उससे आराम से चैट कर सकते हैं
★ ऑनलाइन डेटिंग का प्लेटफॉर्म काफी बड़ा और विस्तृत है यहाँ आपको अपनी पसन्द की डेट ढूंढने में आसानी होती है
★ अगर आप चाहते हैं कि आप अपने लिए कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर का डेट ढूंढे तो वो भी सम्भव है
★ बहुत सारे इंडियन जो विदेशों में रहते हैं वो इंडियन डेट के लिए भी इन एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करते हैं
★ ऑनलाइन डेटिंग में आपको काफी वक्त मिल जाता है किसी को जानने और समझने के लिए
★ ऑनलाइन डेटिंग में आप अपनी मनचाही लोकेशन पर ही अपने लिए डेट ढूंढ सकते हैं
★ कई बार ऑनलाइन डेटिंग पर आपको ऐसे लोग भी मिलते हैं जो काम काजी है, जिन्हें ख़ास तरह के लोगों की ज़रूरत है अपने काम या बिज़नेस के सिलसिले में तो आपको यहाँ काम करने का अभी मौका मिल सकता है जैसे कुछ ऑनलाइन डेटिंग ऍप्लिकेशन्स ये सुविधा भी आपने ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं जिनमे से एक बम्बल ही है
ऑनलाइन डेटिंग के नुकसान
★ ऑनलाइन डेटिंग पर आप ठगी और धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं
★ ऑनलाइन डेटिंग में कई बार लोग अपनी जानकारी को लेकर काफी झूठ बोलते हैं,
★ ऑनलाइन डेटिंग करते वक़्त आपको लगता है कि जो सिर्फ आपसे डेट कर रहा है हो सकता है वो आपके अलावा भी तीन चार लोगों को डेट कर रहा हो
या आजकल आम बात है
★ ऑनलाइन डेटिंग करने वाले ज्यादातर यहां मौज मस्ती के लिए ही आते हैं अगर आप किसी को लेकर सीरियल होते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है
★ आगे आप किसी से ऑनलाइन डेटिंग कर रहें हैं तो जरूरी नहीं वो भी आपके साथ जुड़ा रहे हो सकता है आप उससे जुड़ाव महसूस करने लगे तभी वो अपनी आईडी डिएक्टिवेट कर के ग़ायब हो जाए
★ ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में आप अपने दोस्तों परिवार और रिश्तेदारों वगैरह से धीरे धीरे दूर होने लगते हैं, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं
★ कई बार आप अनजाने में अपनी जानकारी किसी को देते हैं ऑनलाइन डेटिंग करते वक़्त और वो इस जानकारी का दुरुपयोग करने लग जाता है
या आपका फायदा उठाने की कोशिश भी कर सकता है
★ अगर आप शादीशुदा है या रिलेशनशिप में हैं जो बढ़िया चल रहा है घर मे बच्चे हैं परिवार खुशहाल है, बस आप अपने टाइम पास के लिए ऑनलाइन डेट कर रहें हैं और अगर आपके घर मे किसी को भी इस बात की जानकारी होती है तो उनका भरोसा तो टूटेगा ही आपकी बसी बसाई खुशहाल गृहस्थी के भी उजड़ने का ख़तरा बना रहता है और तलाक तक कि नौबत आ सकती है
★ आप प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से हैं आपकी समाज मे एक गरिमा है लोग जिसकी वजह से आपको इज़्ज़त देते हैं, अगर उन्हें पता चलता है आप ऑनलाइन डेट कर रहें या डेटिंग प्लेटफॉर्म पर हैं तो इससे भी आपकी बनी बनाई इज्जत खत्म हो सकती है, और लोग आपका मज़ाक उड़ाने के साथ ही आपको इज़्ज़त देना भी बन्द कर देंगे
★ ऑनलाइन डेटिंग में कई बार जब लोग अपनी पहचान छुपा कर डेट करते है, और बाद में जब उनसे आमने सामने मिलने की बात आती है तो या तो वो आपको ब्लॉक कर देते हैं या आना नहीं चाहते इसका कारण ये होता है कि जो डिटेल उन्होंने अपने बारे में आपको दी है वो बिल्कुल भी सही नहीं होती,
★ अगर आप लोगों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं तो ऑनलाइन डेटिंग आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है, लोग आपके भरोसे का फायदा उठा कर आपका शोषण भी कर सकते हैं
★ कई बार डेटिंग ऍप्लिकेशन्स पर साझा की गई तस्वीरों से लोग आपको परेशान या ब्लैकमेल भी कर सकते हैं
★ ज़्यादातर लोग डेटिंग ऍप्लिकेशन्स पर आते हैं ताकि वो आपकी कमज़ोरियों का पता लगा कर आपसे रुपये ऐंठ सकें
आजकल ज़्यादातर ऑनलाइन डेटिंग में ऐसी खबर देखने को मिल जाती है
★ अक्सर ऑनलाइन डेटिंग से एक दूसरे को जानने और प्रेम का दावा करने वाले मिलने बुलाते हैं जहां वो आपको लूटने से लेकर यौन हिंसा और हत्या तक कर डालते हैं
ये आजकल की सबसे ज़्यादा सुनी जानी वाली खबरों में से है
★ ऑनलाइन डेटिंग को ज़्यादा भरोसेमंद नही माना जा सकता है
★ अगर आप यहाँ बस दोस्ती के मकसद से आएं हैं तो भी आपको मानसिक रूप से आघात हो सकता है ज़्यादातर लोग यहाँ मन मे यौन इच्छा की तृप्ति लेकर ही आते हैं, जिनसे आप दोस्ती की उम्मीद कर रहें होते है वो कितने ही खुले दिमाग के हों पर आपकी भावनाओं का सम्मान करने की बजाए वो आपसे बकवास बातें भी कर सकते हैं
तो बेहतर है डेटिंग एप्लिकेशन को न चुनकर सोशल साइट्स का रुख करें
या आपने आस पास ही दोस्त ढूंढे