Skin Cancer ke Best Doctor kaunse hai?- स्किन कैंसर के बेस्ट डॉक्टर?

कैंसर एक ऐसी भयावह बीमारी है ,जिसका नाम सुनकर आज भी लोग डर जाते हैं |क्योंकि इसे लाइलाज माना जाता है| कैंसर में ज्यादातर मामले मुंह, प्रोस्टेट या ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं |मगर क्या कभी आपने सोचा है आपके चेहरे को सुंदर बनाने वाला तिल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के कारण भी हो सकता है |

जी हां तिल और मेलानोमा( एक प्रकार का स्किन कैंसर) इन दोनों के बीच बहुत ही मामूली सा अंतर होता है |जो केवल लगातार इसे ऑब्जर्व कर कर ही पता लगाया जा सकता है |

skin cancer ichhori.webp


बेशक यह कैंसर बहुत कम लोगों को अपना शिकार बनाता है लेकिन यह बहुत जल्दी फैलता है| यदि आप भी अपनी त्वचा पर अचानक से आए किसी खास निशान या तिल को बढ़ते हुए देखे तो यह खतरे की घंटी हो सकता है |आपको तुरंत ही अपने स्किन एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर मामलों में स्किन कैंसर के लक्षण महीनों पहले आ जाते हैं |जो इसे समय पर रोकने में काफी मददगार होते हैं |स्किन कैंसर के सबसे ज्यादा मामले इसके ही सामने आते हैं |अच्छी बात यह है कि यह कैंसर पूरे शरीर में नहीं फैलता है और जानलेवा भी नहीं होता है||

स्किन कैंसर के प्रकार

  • बेसल सेल कार्सिनोमा- स्किन कैंसर के 90% मामलों में बेसल सेल कार्सिनोमा कैंसर देखा जाता है| चेहरे पर आने वाले धब्बे इस कैंसर का मुख्य लक्षण है|
  • एक्टीनिक करतोसिस- एक्टीनिक करतोसिस मैं शरीर के मांस का रंग बदलने लगता है और त्वचा पर गहरे लाल या गहरे गुलाबी रंग के धब्बे दिखाई देने लगते हैं|
  • मेलानोमा- मेलानोमा स्किन कैंसर बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलता है| मगर यह स्किन कैंसर का सबसे खतरनाक रूप है इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है|
  • स्क्वेमस सेल कार्सिनोवा- यह कैंसर शरीर के अंदरूनी भाग के बजाय शरीर के ऊपरी भाग पर दिखाई देता है |इसमें भी त्वचा पर लाल रंग की धब्बे नजर आने लगते हैं|

स्किन कैंसर के लक्षण

स्किन कैंसर के लक्षण शुरुआत में ही देखने को मिल जाते हैं |मगर हम इसे सामान्य एलर्जी समझकर नजरअंदाज कर  देते हैं|

  • बर्थ मार्क में बदलाव कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण है यदि आपके बर्थ मार्क में किसी भी तरह का कोई बदलाव नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें|
  • त्वचा पर होने वाली जलन खुजली और लालीमा को हम सामान्य एग्जिमा या एलर्जी समझ लेते हैं |मगर यदि यह एक-दो हफ्ते में ठीक ना हो तो इसे नजरअंदाज ना करें|
  • त्वचा पर अचानक से आने वाले दाग धब्बे जो साधारण इलाज के बाद भी ठीक ना हो स्किन कैंसर का सबसे आम लक्षण है|
  • स्किन कैंसर के ज्यादातर मामलों में शरीर पर मौजूद तिल या मस्से का आकार या उसका रंग बदलने लगता है|

स्किन कैंसर का कारण

  • सूर्य की रोशनी में मौजूद यूवी किरणों के लगातार संपर्क में रहने से स्किन कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है|
  • एचआईवी एड्स या दूसरे किसी तरह के कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी या प्रेडनिसोन जेसी दवाइयों कि लगातार उपयोग से हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली में हुआ ह्रास भी इसका एक कारण हो सकता है|
  • x-ray मशीन से निकलने वाले रेडिएशन या इसी तरह के अन्य रेडिएशन से भी स्किन कैंसर हो सकता है|
  • कई मामलों में स्किन कैंसर अनुवांशिक भी होता है

स्किन कैंसर की जाँच

बायोप्सी- बायोप्सी के जरिए आपकी कैंसर की गांठ के प्रकार का पता लगाया जाता है |यदि कैंसर एक बेसल सेल कैंसर हे तो बायोप्सी अकेले कैंसर की सीमा निर्धारित कर सकती है| क्योंकि यह ज्यादातर मामलों में नहीं फैलती है |मगर पड़ोसी कोशिका और लिंफ नोड्स में कैंसर की उपस्थिति का निर्धारण करने के लिए अन्य कई परीक्षणों की आवश्यकता होती है|

स्किन कैंसर का इलाज-

हम लोग खुश किस्मत हैं कि भारत अपनी उन्नत चिकित्सा सुविधा और त्वचा कैंसर उपचार के लिए आशा जनक तकनीक के लिए दुनिया भर में माना जाता है| त्वचा कैंसर के इलाज के लिए भारत में कई बेहतरीन हॉस्पिटल है साथ ही किसी अन्य देश की तुलना में भारत में त्वचा कैंसर के उपचार की लागत बहुत ही कम है|

  • फ्रीजिंग करना- स्किन कैंसर का सबसे बेहतरीन इलाज फ्रीजिंग करना है इस ट्रीटमेंट में एक्टीनिक केराटोस  और और स्किन को प्रभावित करने वाले कणों को फ्रीजिंग तकनीक से नष्ट कर दिया जाता है| और इनके करने के बाद इन्हें शरीर से बाहर निकाल देते हैं|
  • मोहस सर्जरी- जब स्किन कैंसर की समस्या बार-बार सामने आने लगती है और उन्हें ठीक करना मुश्किल होता है तब मोहस सर्जरी के जरिए शरीर के उस हिस्से को बाहर निकाल दिया जाता है|
  • रेडिएशन थेरेपी- कैंसर की कोशिकाओं को मारने के लिए रेडिएशन थेरेपी सबसे लोकप्रिय इलाज है| इसमें हाई पावर वाले एनर्जी बीम का उपयोग कर कैंसर की कोशिकाओं को मारा जाता है|
  • कीमोथेरेपी- कीमोथेरेपी किसी भी तरह के कैंसर के लिए सबसे सरल और लोकप्रिय विकल्प है |इस थेरेपी में कैंसर की कोशिकाओं को मारने के लिए दवाइयां क्रीम और लोशन का इस्तेमाल किया जाता है| इस थेरेपी के जरिए कैंसर की कोशिकाओं को शरीर के अन्य भागो में बढ़ने से रोक दिया जाता है|
  • बायोलॉजिकल थेरेपी- यह कैंसर के सभी ट्रीटमेंट में से सबसे महंगा ट्रीटमेंट माना जाता है| इस ट्रीटमेंट के जरिए कैंसर की कोशिकाओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं|

स्किन कैंसर के बेस्ट डॉक्टर-

 डॉक्टर सुरेश आडवाणी- कैंसर के इलाज के लिए डॉक्टर सुरेश आडवाणी एक जाना माना नाम है| चिकित्सा के क्षेत्र में आप बाल चिकित्सा, ऑंकोलॉजिस्ट और हेमेटो ऑंकोलॉजिस्ट के रूप में आपका 43 वर्षो का अनुभव है| सन 2005 में आपने सर्वप्रथम माइल्ड ल्युकेमिया में से पीड़ित 9 वर्ष की बच्ची का सफलतापूर्वक अस्थि मज्जा का प्रत्यारोपण किया था |इसके लिए हावर्ड मेडिकल इंटरनेशनल के द्वारा आपको ऑंकोलॉजी में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था |इसके अलावा भारत सरकार के द्वारा 2002 में पद्मश्री तथा 2012 में पद्मभूषण पुरस्कार से आप को सम्मानित किया गया|

डॉक्टर हरित चतुर्वेदी- डॉ हरीश चतुर्वेदी एक प्रसिद्ध ऑंन्को सर्जन है |अपने 25 वर्ष से अधिक के अनुभव के साथ अपने भारत के बेहतरीन अस्पतालों में काम किया है |ऑंकोलॉजी में आपके द्वारा किए गए निदान और शल्य चिकित्सा कौशल की व्यापक रूप से सराहना की जाती है |आप अपनी कैंसर प्रैक्टिस के साथ-साथ कैंसर की जागरुकता पर भी काम कर रहे हैं |पिछले 15 वर्षों से अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से कैंसर की नीव तंबाकू के खिलाफ आप लोगों को सतर्क करने का कार्य कर रहे हैं|

डॉ कपिल कुमार- डॉ कपिल कुमार पिछले 28 वर्षों से सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट के रूप में प्रसिद्ध है| आपने राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र दिल्ली में सीनियर कंसलट के रूप में ,मानद वरिष्ठ सलाहकार धर्मशिला कैंसर अस्पताल नई दिल्ली में काम किया है |स्तन कैंसर, प्लास्टिक सर्जरी ऊपरी जी आई ऑनकोसर्जरी, फेफड़े के कैंसर और ट्यूमर सहित विभिन्न इलाजो में आपको महारत हासिल है2

डॉ अशोक वेद- गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में चिकित्सा और बाल चिकित्सा, ऑंकोलॉजिस्ट, हेमेटोलॉजिस्ट ,अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के डिवीजन हैड है डॉक्टर अशोक वैद |आपको अंग विशेष कैंसर ल्यूकेमिया और लिंफोमा के उपचार में महारत हासिल है |सन 2009 में चिकित्सा के क्षेत्र में आप के योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति के द्वारा आप को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

डॉक्टर ताप्ती सेन- डॉक्टर ताप्ति  सेन पेशेवर यूरोपीयन सोसायटी ऑफ मेडिकल ऑंकोलॉजी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन सोसायटी आफ ऑंकोलॉजी के सदस्यता और क्लिनिकल ट्रायल्स ऑफ इंडिया में प्रधान अन्वेषक है| गत 31 वर्षों से आपने कई स्तन कैंसर की शल्य चिकित्सा की है |पूर्वी भारत का पहला बहू स्तरीय व्यापक स्तन कैंसर केंद्र डॉ सेन के द्वारा ही खोला गया|



Previous Post Next Post