लड़कियों के लिए सबसे अच्छी डेटिंग Apps कौन सी हैं? What Are The Best Dating Sites For Indian Women?

 अगर आप अपनी रोज़ मर्रा की ज़िंदगी से ऊब गये हैं और आप कुछ नया करना चाहते हैं या आप चाहते हैं कि आपके बाकी दोस्तों की तरह आपके पास भी बेस्ट फ्रेंड हो या आप शादी का मन बना रही हैं और आपको बाहर जाने का कम वक्त मिल पाता है या आप पहले डेट कर के शादी का प्लान बना रही नहीं तो आपको कुछ ऍप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पसन्द का दोस्त ढूंढ सकते हैं, या डेट के लिए मन पसन्द साथी चुन सकते हैं


What are the best dating sites for Indian Women ichhori.com



इन सारे एप्लीकेशन पर आपको अपनी जानकारी देनी होती है, पसन्द नापसन्द बताना होता है आपके शौक लिखने होते हैं कि खाली टाइम में आपको क्या करना पसंद है, प्रोफेशन से लेकर लोकेशन तक आप सब कुछ इसमे ऐड कर सकती हैं जिससे आपके एरिया में ही आपको परफेक्ट मैच मिल सके,

इन ऍप्लिकेशन पर रजिस्टर करने के बाद आप उसे फेसबुक, ईमेल या फोन नंबर से भी लॉग इन कर सकती हैं ये बेहद आसान प्रक्रिया है, इसमें ज़्यादा जटिलता जैसी कोई बात नहीं है,

बाद में आप चाहें तो इन ऍप्लिकेशन से अपनी आईडी जब चाहें आराम से डिलेट कर सकती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ऍप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहें है  जिनका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है और जो आपकल बहुत ज़्यादा इस्तेमाल में लाए जा रहें है

टिंडर-( tinder)

टिंडर आजकल सबसे ज़्यादा फेमस ऍप्लिकेशन है इसे लगभग आप हर कहीं देख सुन रहीं होंगी या आपने पढ़ा ज़रूर होगा, टिंडर एक डेटिंग ऍप्लिकेशन है जहां आपको बहुत सारे लोगों से कनेक्ट होने का मौका मिलेगा यहाँ आप अपनी पसन्द के प्रोफाइल से मैच कर के अपनी डेट के लिए साथी चुन सकती हैं ये बहुत सारी डेटिंग ऍप्लिकेशन में से एक बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऍप्लिकेशन हैं

ग्लिडेन_(gleeden)

ये भी एक डेटिंग ऍप्लिकेशन है जो महिलाओं के दल द्वारा संचालित किया जाता है, ये एक महिला प्रधान ऍप्लिकेशन है, जिसमे महिलाओं को वरीयता दी जाती है, ये ऍप्लिकेशन महिलाओं के लिए निशुल्क है, पर पुरुषों से उनके द्वारा ली जाने वाली सुविधाओं के लिए तय की गई राशि का भुगतान करना पड़ता है, यहाँ आप शादीशुदा है, गैर शादीशुदा है तो भी अपनी मर्जी और सुविधानुसार जिसे चाहे डेट कर सकते हैं या दोस्त बना सकते हैं

बम्बल- (bumble)

बम्बल भी एक डेटिंग ऍप्लिकेशन है जो ग्लिडेन की तरह ही महिलाओं को वरीयता देता है इसका खास फीचर ये है कि यहाँ " वीमेन फर्स्ट" का कॉन्सेप्ट रखा गया है यानी पहला मैसेज महिलाएँ ही कर सकती हैं, यानी अच्छी तरह सारी प्रोफाइल्स चेक करने के बाद आपकी प्रोफाइल की डिटेल जिससे मैच होती है उसे आप अपनी तरफ़ से पहल कर सकती हैं

यहाँ भी महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, तथा पुरुषों से तय की गई राशि ली जाती है जिस सुविधा का लाभ वो ले रहे हैं उसके हिसाब से

हिन्ज – (hinge)

ये भी एक डेटिंग ऍप्लिकेशन हैं जहाँ आपको अलग अलग तरह के 8 फोटो डालने के ऑप्शन मिलेंगे, जहां आप अलग अलग फोटो डाल सकती हैं, मसलन ऑफिस या वर्क प्लेस की अलग, घर की अलग, आपके पैशन से जुड़ी तस्वीरे, या वो तस्वीरें जो उज़ वक़्त ली गईं थीं जब आप अपने शौक में जुटे होंगे

ये अलग अलग तरह की तस्वीरें ये भी शो करेंगी की ये आईडी फेक नहीं है, और आपने जो जो मेंशन किए हैं, वो सिर्फ यूँही नहीं हैं बल्कि आप उन्हें पूरा भी करतीं हैं, इस ऍप्लिकेशन पर अभी ज़्यादा लोग भी नहीं है, पर ये भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है, जब आप आराम से वक़्त ले कर डेट करना चाहती हो तो ये आपके लिए बेस्ट है

फ्लिप- ( flip)

फ्लिप एक डेटिंग ऍप्लिकेशन है जो फ्री सुविधाएं प्रदान करता है, इसके फीचर्स स्तेमाल करने में भी आसान है, जो आपको बेहतर डेटिंग सुविधाएं मुहैय्या कराते हैं फ्लिप पर आपको जो प्रोफाइल इंटेरिस्टिंग लगता है आपको उसको लाइक करना है और आपको उससे मिलते जुलते ढेरो मैच मिलने शुरू हो जाएंगे और अगर आपके पास इतना वक़्त नहीं है कि आप अपनी पसन्द के चुनाव के लिए एक एक प्रोफाइल चेक कर पाएं आप फिल्टर भी कर सकती हैं जिससे आपको अपना मैच ढूंढने में आसानी हो जाएगी

ट्रूली मैडली-( truly madly)

ये भी एक डेटिंग ऍप्लिकेशन है ज़्यादा फेमस तो नहीं है, पर इसका सिक्योरिटी फीचर काफी प्रभावशाली है जो डेटिंग ऍप्लिकेशन पर होने वाली धोखाधड़ी से आपको महफूज़ रखती है

आपको अपनी प्रोफाइल पर ठीक ठीक जानकारियां देनी होती हैं एक बार आपकी प्रोफाइल वेरिफाइड हो गई तो आप डेट कर सकती हैं या वो प्रोफाइल जिसे आपने लाइक किया है उससे मिलता जुलता ढेरो मैच मिल जाएगा अगर दोनों तरफ से लाइक होता है तो आप आराम से चैट या डेट कर सकते हैं

ऐसले- (aisle)

ऐसले बिल्कुल नया डेटिंग एप्लीकेशन है जो जल्द ही शुरू हुआ है इस पर भी आप डेट कर सकते हैं, ये  ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको सुरक्षित डेट तो मुहैया कराता ही है, साथ ही आपकी निजता का भी ध्यान रखता है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि

पुरी दुनियाँ में कहीं भी अपने लिए अपनी पसन्द की डेट ढूंढ सकते हैं, इस ऍप्लिकेशन को ख़ास बात ये है कि इसे इंडिया में ही डिजाइन किया गया है और इसे बनाया भी यहीं गया है, ये आपकी बाकी ज़रूरतों का भी ख्याल रखता है, इस पर आप लोगों से जल्दी कनेक्ट हो सकते हैं

वू- (woo)

ये भी एक डेटिंग ऍप्लिकेशन है ख़्स कर उनलोगों के लिए जो पढ़े लिखे और पेशेवर लोग हैं, यहाँ आपको मैसेज करने की सुविधा मिलेगी, आप वौइस् नोट भेज सकते हैं और एक दूसरे से सवाल जवाब भी कर सकते हैं, और एक दुसरो को अच्छी तरह जाँच परख सकते हैं, अगर आप चाहते हैं कि आपकी निजता और गोपनीयता बनी रहे तो इसके लिए वू एक बेहतर विकल्प है ये आपकी निजता और गोपनीयता का बेहतर ख़याल रखता है,

यहां अगर आपको अपनी पसन्द की डेट मिल जाती है तो आप बिना कॉन्टेक्ट नंबर शेयर किए भी डेट कर सकते हैं ये भारतीय महिलाओं के गोपनीयता और निजता की सुरक्षात्मक शैली के लिए कारगर ऍप्लिकेशन माना जा सकता है यहाँ आप अपनी पसन्द के अनुसार दी गयी डिटेल के ज़रिए परफेक्ट मैच प्राप्त कर सकते हैं

हैपेन -(happn)

ये ऍप्लिकेशन भी डेटिंग ऍप्लिकेशन में से एक है, यहाँ आपको सेक्रेट कन्वर्सेशन की फैसिलिटी मुहैय्या कराई जाती है, अगर आप अपनी दी गयी जानकारी के हिसाब से परफेक्ट मैच पा लेती हैं तो आपको उसकी प्रोफाइल को लाइक करना होता है बस और जैसे ही उधर से भी लाइक किया जाता है आप एक दूसरे से अपनी बात चीत आगे बढ़ा सकते हैं, यहाँ आपको बार बार किसी के द्वारा मैसेज कर के परेशान करने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अगर कोई व्यक्ति यहां अपनी प्रोफाइल क्रिएट करता है और दी जाने वाली जानकारी गलत नहीं लगती तो इसका सिक्योरिटी सिस्टम ऐसे फालतू के फ्रॉड एकाउंट को ब्लॉक कर देता है जिससे आपकी गोपनीयता और निजता बनी रहती है

ये थी कुछ डेटिंग ऍप्लिकेशन की जानकारी जो आजकल ज़्यादातर इस्तेमाल किए जा रहें है, डेट, रिलेशनशिप, शादी और दोस्त बनाने के लिए, जिनकी सहायता से लोग खुद के अकेलेपन को कम करने की चाहत में ही ऐसे ऍप्लिकेशन की तरफ रुख करते हैं ये जानकारी उनके लिए कारगर साबित हो सकती है


Previous Post Next Post