घर की सफाई करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल
कोरोना काल में दो बार लग चुके लॉकडाउन और दूसरी खतरनाक लहर के बाद आप सभी लोग तीसरी लहर से डर रहे हैं |ऐसे में सभी लोग इसे रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं |बाहर सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर घर की सफाई तक सभी लोग बहुत सजग हैं| घर की सफाई करने के लिए अलग-अलग तरह की सैनिटाइजर ,डिसइनफेक्टेड, साबुन ,अल्कोहल बेस युक्त लिक्विड का उपयोग किया जाने लगा है |यह सब कुछ काफी हद तक सुरक्षित और जरूरी है |मगर इस बीच बारिश का भी मौसम आ गया है ऐसे में कई घरों में नमी और कीड़े मकोड़े के साथ कई तरह की बीमारियां फैलने लगती है| कुछ रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि नमी वाली जगह पर कोरोना के ड्रॉपलेट्स अधिक समय तक एक्टिव रहते हैं| ऐसे में सैनिटाइजर के बाद सबसे ज्यादा यूज मैं ब्लीच कनसेंटर आता है| इसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है यह उपयोग करना है इतना ही आसान है|
ब्लीचिंग पाउडर एक तरह का रासायनिक पदार्थ है इसका रासायनिक नाम कैलशियम हाइपोक्लोराइट है| हम सभी जानते हैं कि ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल सफेद कपड़ों को साफ करने में किया जाता है| मगर अब ब्लीचिंग पाउडर घर की साफ सफाई में भी उपयोग में आने लगा है|
वैसे तो ब्लीच पाउडर को कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है मगर ब्लीच पाउडर के कुछ अद्भुत उपयोग निम्न हैĺ
बाथरूम क्लीनर के रूप में- बाथरूम की सफाई और उसे रोगाणु मुक्त करने के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी और ब्लीच दोनों समान मात्रा में मिलाएं और अच्छी तरह से हिलाने के बाद बाथरूम टाइल्स पर स्प्रे कर दे| 15 मिनट के बाद साफ पानी से टाइल्स को धो दे तो टाइल्स ना केवल बिना किसी खास मेहनत कीए साफ और चमकदार हो जाएगी बल्कि रोगाणु मुक्त भी हो जाएगी|
कपड़ों की सफाई -यदि सफेद कपड़े कुछ ज्यादा ही पीले पड़ गए हैं, तो उसमें चमक और सफेद दिलाने के लिए तीन चौथाई कप ब्लीच पाउडर और एक गैलन गर्म पानी कुछ बूंद लिक्विड डिटर्जेंट की डालकर 15 मिनट के लिए रख दें| उसके बाद हाथों में ग्लव्स पहनकर इन कपड़ों को अच्छी तरह से धो |ले फिर सूरज की रोशनी में सूखा दें आपके पुराने पड़ चुके पीले कपड़े साफ स्वच्छ और चमकदार हो जाएंगे|
कांच के बर्तनों की सफाई- ब्लीचिंग पाउडर से यदि कांच के बर्तनों की सफाई की जाए तो उनमें अलग ही चमक आ जाती है | कांच के बर्तन धोने के लिए साबुन डिश वॉशर में क्लोरीन ब्लीच का एक चम्मच मिला दें उसके बाद ग्लब्ज पहनकर अपने कांच के बर्तनों की सफाई करें|
घरेलू सफाई करने के लिए ब्लीच का उपयोग- ब्लीच से घरेलू कीटनाशक बनाने के लिए 1 लीटर गर्म पानी में एक चम्मच ब्लीच पाउडर मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें |इस लिक्विड से काउंटर टॉप , फर्नीचर, टेबल पर बिछाने वाले कपड़े फर्नीचर आदि कीटाणु मुक्त किए जा सकते हैं| ऐसी सतह जहां पर बाहर से आने वाली जूते चप्पल के साथ कीटाणु आने की संभावना ज्यादा होती है वहां पर तो फ्लोर की क्लीनिंग ब्लीच से ही करनी चाहिए|
दाग धब्बे हटाने के लिए ब्लीच का प्रयोग- यदि बाथरूम या किचन के किसी सरफेस पर फिसलन या काई जम गई है या पत्थर के रास्ते पर फिसलन और काई हो गई है तो 1 लीटर पानी में एक कप ब्लीच मिलाकर उस जगह पर लगाएं| कुछ देर लगा रहने दें उसके बाद साफ पानी से धो दें| फिसलन और काई आसानी से साफ हो जाएगी |यदि किचन की टाइल्स काफी गंदी हो चुकी है तो ब्लीच और पानी समान मात्रा में मिला ले और इस मिश्रण को गंदी जगह पर लगा दे| कुछ देर लगा रहने दे उसके बाद उस जगह को गर्म पानी से साफ कर दे जगह की गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी और टाइल्स में नई सी चमक आ जाएगी|
बगीचे के औजार साफ करने के लिए- धूप हवा और नमी के अधिक संपर्क में रहने पर बगीचे के औजार आसानी से जंग खाने लगते हैं उन पर आई हुई जंग हटाने के लिए 1 लीटर पानी में एक कप ब्लीच डालकर उन औजारों को धो लें |इससे उन पर लगी जंग आसानी से निकल जाएगी और वह कीटाणु मुक्त हो जाएंगे |उसके बाद उन्हें जंग से बचाने के लिए कुछ तेल की बूंद उन पर लगा कर रखी जा सकती है|
खरपतवार नष्ट करने के लिए- बगीचे में उगाई खरपतवार या वॉकवे में उग आई खरपतवार को खत्म करने के लिए खरपतवार पर थोड़ा सा ब्लीच पाउडर छिड़क दें 2 दिनों के बाद उन्हें बिना प्रयास के आसानी से साफ किया जा सकता है|
सेनीटाइजर जैसी ब्लीच सलूशन बनाने के लिए 5 टेबलस्पून ब्लीच को एक गैलन रूम टेंपरेचर वाले पानी के साथ मिलाएं ब्लीच सलूशन डिसइन्फेक्शन 24 घंटे तक असरदार रहता है |यदि ठीक तरह से ब्लीच को डाइल्यूट किया जाए तो कोरोनावायरस के खिलाफ काफी असरदार साबित होती है |इसके इस्तेमाल के दौरान ब्लीच के निर्माता के निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए |यह भी देख ले कि आपके प्रोडक्ट में 5 से 6% सोडियम हाइपोक्लोराइट कंस्ट्रक्शन है या नहीं इसके अलावा यह जानना भी जरूरी है कि इस ब्लीच का उपयोग डिसइन्फेक्शन के लिए किया जा सकता है या नहीं क्योंकि कुछ ब्लीच डिसइन्फेक्शन के लिए नहीं बनी होती है| कभी भी घरेलू ब्लीच को अमोनिया और दूसरे कोई सफाई एजेंट को एक साथ नहीं मिलाए |सही सफाई के लिए सलूशन को सतह पर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ा जाना चाहिए|
घर पर बनाए गए ब्लीच सलूशन की तरह और भी कई चीजें हैं जो घर पर आसानी से बना कर घर को सांफ किया जा सकता है|
घर पर मौजूद सिरका भी काफी अच्छी सफाई करता है| एक कप गरम पानी में आधा कप विनेगर डालें इसमें यदि चाहे तो अपने पसंदीदा essential.oil की 10 बूंदे भी डाल सकते हैं| इस घोल में कपड़े डूबा कर आप घर की सफाई कर सकते हैं इस तरह की सफाई से सामान पर चमक आने के साथ-साथ सामान सैनिटाइज भी हो जाता है।|
एक नींबू ले और उसे 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें उसके बाद नींबू को दो हिस्सों में काटे दोनों हिस्सों पर नमक लगाएं और गंदगी वाली जगह पर रगड़े दाग आसानी से निकल जाते हैं| यदि दाग ज्यादा गहरे हो तो नींबू के ऊपर बेकिंग सोडा डालकर भी सफाई की जा सकती है|
दरवाजों के हैंडल और खिड़की पर भी नींबू और नमक का इस्तेमाल कर कर उस जगह को सेनीटाइज किया जा सकता हैं |
इसके अलावा टी ट्री ऑयल नींबू और नमक से भी घर की सफाई की जा सकती है| इन सभी चीजों में कीटाणुओं का नाश करने की शक्ति होती है |यदि रोजाना के पोछे में पानी में सिरका और नींबू डाला जाता है तो फर्श कीटाणु मुक्त होने के साथ-साथ चमक उठती है |यदि पोछा लगाते समय पानी में नमक डाला जाए तो चीटियां दूर हो जाती हैं|
घर के गद्दे और सोफा को सैनिटाइज करने के लिए उन पर बेकिंग सोडा डालकर थोड़ी देर छोड़ दें उसके बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें|
बाथरूम में टॉयलेट सीट साफ करना सबसे बड़ा सर दर्द होता है| उसके लिए घर में मौजूद बेकिंग सोडा और सिरका को बराबर मात्रा में मिला लें और इस मिश्रण को टॉयलेट सीट पर डालकर 30 मिनट तक लगा रहने दें| उसके बाद ब्रश की सहायता से यदि सीट को धोया जाए तो सीट साफ हो जाएगी और उस पर नई सी चमक आ जाएगी| यह टॉयलेट सीट को साफ करने का सबसे बेहतरीन तरीका है|