Sukanya Samridhi Yojna Kya hai?- सुकन्या समृधि योजना ?

 


सुकन्या समृधि योजना 

Sukanya Samridhi Yojna ichhori.com



भारत जैसे प्रगतिशील देश में जहा बेटी का जन्म उससे जुडे कई खर्चो की चिंता अपने साथ लेकर आता है, ऐसे मे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत सुकन्या समृद्धि योजना जारी की गई है |छोटी बचत की राशि में सुकन्या समृद्धि योजना सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है|

यदि आप अपने निवेश को शेयर बाजार के जोखिम से दूर रखना चाहते हैं और फिक्स डिपाजिट के  घटती ब्याज दर से परेशान है, तो इस योजना में डिपॉजिट करना बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है| 

 आप भी अपने घर की छोटी बच्ची की उच्च शिक्षा या शादी के समय एकमुश्त बड़ी रकम पाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं |10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए यह निवेश शुरू करने पर यह सबसे बेहतरीन विकल्प होने के साथ-साथ इनकम टैक्स में छूट देता है|

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना-

एक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर के शब्दों में-" सुकन्या समृद्धि योजना उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जिनकी आमदनी कम है और जो शेयर बाजार में पैसा लगाने पर भरोसा नहीं करते हैं निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा इस स्कीम की खासियत है|"

डाकघर की बचत योजनाओं के बारे में यदि देखा जाए तो सुकन्या समृद्धि योजना सबसे ज्यादा रिटर्न देने के लिए मानी जाती है |सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस  कमर्शियल बैंक में या फिर ऐसी बैंक जिनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ओपन करने की सुविधा होती है ,वहां पर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला जा सकता है| बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसकी मैच्योरिटी तो 21 साल है लेकिन पेरेंट्स को केवल 14 साल ही निवेश करना होता है |इस योजना में आप की ओर से जितना निवेश होगा मैच्योरिटी पर रिटर्न उसका 3 गुना मिलेगा|

 कैसे मिलता है सुकन्या समृद्धि योजना पर 3 गुना रिटर्न-

अभी सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज की दर 7.60 तय की गई है| इस योजना में अधिकतम ₹150000 सालाना जमा किया जा सकता है| जो महीने के हिसाब से ₹12500 होता है |मान लीजिए अगर यह ब्याज दर बरकरार रहती है और 14 साल तक आप हर महीने ₹12500 या ₹150000 सालाना निवेश करते हैं तो ऐसा आपको 14 साल तक करना होगा|| इस स्कीम में 14 साल तक डेढ़ लाख रुपए सालाना निवेश करने पर आप की ओर से कुल योगदान ₹21 लाख रुपए का हो जाएगा |14 साल में सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 3798225 रुपए हो जाएगी| इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.60 सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा| 21 साल यानी मैच्योरिटी पर यह रकम लगभग 6342590 रुपए होगी| इस तरह आपको सीधे-सीधे लगभग 42 लाख  पचास हजार रुपए ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे|

कैसे खुलवाएं सुकन्या समृधि योजना खाता-

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता किसी भी बच्ची के जन्म लेने के 10 साल से कम उम्र में एक वित्तीय वर्ष में मात्र ढाई सो जमा करके भी खोला जा सकता है |(पहले इसके लिए मिनिमम हजार रुपए जमा कराने पड़ते थे मगर अब ऐसा नहीं है )|इस योजना के तहत अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं |यह अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक की कमर्शियल शाखा में आसानी से खोला जा सकता है| 10 वर्ष से पूर्व शुरू हुआ यह खाता गर्ल चाइल्ड के 21 वर्ष के होने तक या उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है |इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि बेटी के 18 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर उसकी उच्च शिक्षा मैं होने वाले खर्चे के लिए तक रकम निकाली जा सकती है |अकाउंट से रकम निकालने के लिए एक लिखित आवेदन और किसी  शेक्षणिक संस्थान में एडमिशन ऑफ़र या फिस की  विस्तृत जानकारी की जरूरत पड़ती है| इन मामलों में हालाकी निकासी करने वाली रकम फिस और दूसरे चार्ज के बराबर ही हो सकती है, उससे अधिक की नहीं|

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के नियम- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता बच्ची के माता-पिता या कोई भी कानूनी रूप से अभिभावक बच्ची के 10 साल पूर्ण होने के पूर्व यह खाता खोल सकता है| एक बच्ची के लिए केवल एक ही खाता खोला जा सकता है | साथ ही एक परिवार की दो बेटियों के नाम पर यह खाता खोला जा सकता है ,मगर यदि जुड़वा बच्चे हो तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक हलफनामा देना भी जरूरी होता है |बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ पेरेंट्स के आईडी प्रूफ की जरूरत होगी, जिसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट लगाया जा सकता है| अभिभावक को एड्रेस प्रूफ को देने के लिए भी डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा |जिसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट, बिजली बिल या राशन कार्ड माना जाता है| बैंक या पोस्ट ऑफिस में आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा |अकाउंट खोलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है |अकाउंट खोलने पर आपको मिनिमम 250 रुपए जमा कराने होते हैं |उसके बाद आप ₹100 के मल्टीपल  के हिसाब से खाते में कभी भी पैसे डाल सकते हैं |मगर एक फाइनेंशियल ईयर में ढाई सौ रुपए जमा करना जरूरी है|

मिलता है टैक्स में छूट का लाभ-

इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80c के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स में  छूट मिलती है| मतलब यह है कि हर साल ₹ 150000 इन्वेस्ट करने पर आप टैक्स में छूट का लाभ ले सकते हैं |इसके अलावा इस स्कीम में यह मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री है| खास बात यह है कि एक  फाइनैंशल ईयर यानी 31 मार्च तक सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आप फाइनेंसियल ईयर के लिए टैक्स की छूट ले सकते हैं|

सुकन्या समृद्धि योजना की कुछ शर्तें-

अगर खाता धारक की शादी खाता खोलने के 21 साल पूरे होने से पहले हो जाती है तो वह खाते में रकम जमा नहीं करा सकता है|

अगर खाता किसी कारणवश 21 वर्ष पूर्ण होने से पहले बंद कराया जाता है ,तो खाता धारक को यह एफिडेविट देना पड़ता है कि खाता बंद करने के समय उसकी उम्र 18 साल से कम नहीं है और मैच्योरिटी के समय पासबुक और जमा स्लीप करने पर खाताधारक को ब्याज सहित जमा रकम वापस हो जाती है|

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता केवल भारतीय नागरिक खोल सकते हैं ,जो भारत में ही रहते हैं और मैच्योरिटी के वक्त जब भी भारत में ही रहे |अप्रवासी भारतीय सुकन्या समृद्धि योजना में खाता नहीं खोल सकते हैं |अगर खाता खोलने के बाद गर्ल चाइल्ड किसी और देश में चली जाती है और वहां की नागरिकता ले लेती है तो उस दिन से सुकन्या समृद्धि योजना में जमा रकम पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है|

खाते की मैच्योरिटी-

खाता खोलने की तारीख सच21 साल पूरे होने पर या लड़की की शादी होने के बाद अकाउंट मैच्योर हो जाता है|

योजना की विशेषताएं-

•7.5 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर विनियमित है|

•एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम ढाई सो का निवेश और अधिकतम ₹150000 का निवेश किया जा सकता है|

•खाता खोलने की तिथि से 14 वर्ष पूरे होने तक खाते में पैसे जमा किए जा सकते हैं|

•खाता खोलने की तिथि से 21 वर्ष पूरे होने पर यह खाता परिपक्व होगा ,शर्त यह है कि यदि खाताधारक का विवाह 21 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के पहले हो जाए तो उसके विवाह के दिनांक से आगे खाते के संचालन की अनुमति नहीं दी जाती है|

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रांसफर-

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है| अगर खाताधारक खाता खोलने की मूल जगह से कहीं और शिफ्ट हो गया हो तो भी अकाउंट ट्रांसफर फ्री ऑफ कॉस्ट है| जिस बैंक के पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग की सुविधा है ,वहां पर इस अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकता है| इसके लिए माता-पिता या अभिभावक को अपने शिफ्ट होने का सबूत दिखाना पड़ेगा, अगर इस तरह का कोई सबूत नहीं है तो अकाउंट ट्रांसफर के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक को ₹100 का फीस देना पड़ेगा|

यदि किसी वर्ष पैसे जमा ना करा पाए- यदि किसी कारणवश किसी वित्तीय वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा ना करा पाए, तो ₹50 सालाना की पेनाल्टी लेकर उसे नियमित किया जा सकता है| साथ ही छोड़े गए सालों के लिए जमा कराए जाने वाली रकम भी सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में डालनी पड़ेगी|

أحدث أقدم