What is Balika Samridhi Yojana?- बालिका समृद्धि योजना क्या है?

 What is Balika Samridhi Yojana?बालिका समृद्धि योजना क्या है?

What is Balika Samridhi Yojana?बालिका समृद्धि योजना क्या है? ichhori.com



नवरात्रि में पूजी जाती है बेटियां और फिर घरों में बोझ समझी जाती है वहीं बेटियां, क्या सोच है समाज के लोगों की बेटियों के प्रति,यदि स्थिति ऐसी ही रही तो वो दिन दूर नहीं जब लड़कियां समाज में रहे नहीं और जनसंख्या गणना के अनुसार लड़को तथा लड़कियों के बीच बढ़ते लिंग अनुपात के लिए भारत सरकार बहुत ही चिंतित है और इसी कारण भारत सरकार भारत के लोगो को जागरूक करने के लिए कई तरह की योजनाए बना रही है,

जिससे लोग बेटियों के महत्व को समझें,उन्हें पराया धन समझ उनके विकास में रोड़े न डालें,उन्हें शिक्षित करें, जिम्मेदार बनाएं,हर क्षेत्र में काम करने का अधिकार दे,बोलने की स्वतंत्रता दे और वह भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके और अपने भविष्य की नींव को मजबूत करें क्योंकि बेटियों से घर में रौनक आती है बेटियां ही बहू बनकर घर को परिवार बनाती है और फिर इन्दिरा गांधी,सरोजनी नायडू, कल्पना चावला जैसी महिलाएं बनकर देश और परिवार दोनों का नाम रोशन करती है,

इसी उद्देश्य के साथ और बेटियों के प्रति लोगों की सोच को बदलने और लड़कियों को उनका हक,अधिकार मिले,मान सम्मान मिले इसलिए भारत सरकार एक ऐसी ही योजना

बालिका समृद्धि योजना बालिकाओ के लिए लाये है।

      लेकिन सबसे पहले यह जानना अति आवश्यक है कि यह बालिका समृद्धि योजना क्या है इसके क्या उद्देश्य है, क्या लाभ है इसके आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता साथ ही क्या यह योजना अपने उद्देश्य में सफल हुई, तो सबसे पहले -

      बालिका समृद्धि योजना क्या है -

        

भारत सरकार द्वारा बेटियों के प्रति समाज की सोच को बदलने और लड़कियों के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत बालिका समृद्धि योजना के तहत की गई है,

   जिसका  उद्देश्य बेटियां जब शादी के लिए परिपक्व हो जाए और जो परिवार गरीब है उनकी शिक्षा और शादी का भार न उठा सके उनकी सहायता करना है। जिससे लोग घर की बेटियों को भेदभाव की नजर से न देखे।

  उसी दिशा में भारत के प्रधानमंत्री ने  पहला कदम 21st जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  योजना का शुभारंभ करके किया ऐसी ही एक ओर योजना  बालिका समृद्धि योजना  का आवाहन उनके द्वारा किया गया ।

इसके तहत भारत सरकार हमारे समाज की बेटियों की शिक्षा पर  लगने वाले बड़े खर्चों जैसे शादी या विदेश में पढ़ाई आदि के लिए कुछ सरल क़िस्त जमा करती और जब बेटियो  की उम्र18 से 21  बर्ष हो जाती है तब भारत सरकार एक बड़ी राशि का योगदान करती है, जो की आप लोगो के  द्वारा जमा की गई राशि पर मिले ब्याज से प्राप्त होती है।

साथ ही एक बालिका समृद्धि खाता लड़की के जन्म के बाद किसी भी समय खोला जा सकता है  और जब वह 10 साल की  हो जाती है, उसमें 1,000 रुपये की न्यूनतम  राशि जमा होती है।  और इस प्रकार भारत सरकार योगदान देती है जिससे लोगों के मन में बेटियों के प्रति जो नकारात्मक सोच है उसका अंत हो और वो बेटियों के प्रति अपनी सोच को बदलें,


बालिका समृद्धि योजना के क्या उद्देश्य है - समाज की सोच की वजह से आज बेटियां की स्थिति दयनीय है  बेटियों को आजादी से न जीने का हक है और न बोलने की स्वतंत्रता जिस कारण हमारा भारत देश पिछड़ा हुआ है अतः भारत सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है जिससे लोगों की सोच में बदलाव आए और वह बेटियों को बोझ समझ उनके भविष्य को न बिगाड़े इसी उद्देश्य से और इस दिशा में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई जिसके अनेक उद्देश्य है क्योंकि कोई भी कार्य बिना कारण के शुरू नहीं होता उसके पीछे कोई न कोई उद्देश्य छिपा होता है उसी प्रकार इस योजना का उद्देश्य -

   भारत सरकार द्वारा जो परिवार गरीब है या फिर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करता है और बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए उनके पास रूपए नहीं है उनके लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना है।साथ ही इस योजना के तहत बेटियों को पढ़ाई करने में भी किसी आर्थिक तंगी का  सामना नहीं करना पड़ेगा और  इस बालिका समृद्धि योजना के माध्यम से बेटियों के अभिभावक भी उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

  


बालिका समृद्धि योजना के क्या लाभ है - बालिका समृद्धि योजना के अनेक लाभ हैं सबसे पहला लाभ,

  इस योजना के अंतर्गत बेटी का जन्म होने पर तथा बेटियों की पढ़ाई पूरी करने का जिम्मा सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर करेगी।

  इस योजना के माध्यम से बेटियों के प्रति जो समाज के लोगों मे नकारात्मक सोच है उसमें सुधार आएगा।

  साथ ही इस योजना के अंतर्गत बेटी का जन्म होने पर सरकार द्वारा ₹500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और बेटिया जब दसवीं कक्षा में पहुंच जाएगी तब उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष निश्चित राशि प्रदान की जाएगी।

और जिसके तहत वह सरकार द्वारा प्रदान की गई राशि को वह18 वर्ष पूर्ण होने पर निकाल सकती हैं।

और इस योजना को  भारत सरकार द्वारा इस उद्देश्य से बड़े जोर शोरो से चलाया जा रहा है ताकि बेटिया खूब पढ़ाई करे और अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें और अपने पैरों पर खड़ी हो सके,

इस योजना के अंतर्गत  बच्चियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति  राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

  

लेकिन इस योजना के कुछ प्रावधान भी है कौन इसका लाभ उठा सकता है और कौन नहीं, तो सर्वप्रथम -

   

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी 15 अगस्त 1997 को या फिर उसके बाद जन्मी होनी चाहिेए, अन्यथा वह इस योजना का लाभ उठाने की पात्र नहीं है,

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी अन्यथा आप इसके पात्र नहीं होंगे,
  • और यदि किसी कारणवश बेटी की मृत्यु 18 वर्ष से पहले हो जाती है तो जमा की हुई राशि वापस निकाली जा सकती है।
  • यदि बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले कर देते है तो बेटी या उसके परिवार वाले इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं करेंगे।
  • इस योजना का लाभ तथा पात्र वहीं व्यक्ति उठा  सकता है जो भारत का स्थाई निवासी हो अन्यथा नही
  • इस योजना के अंतर्गत केवल बालिका ही आवेदन कर सकती है और अन्य कोई परिवार का सदस्य नहीं,
  • इस योजना का लाभ केवल वही बालिका जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हो,
  • सबसे महत्वपूर्ण बात बालिका 15 अगस्त 1997 को या फिर उसके बाद जन्मी होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो ही कन्या इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।


इस बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज -

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।


बालिका समृद्धि याजना के अंतर्गत आवेदन करने की क्या आवश्यकता है -

   क्योंकि सरकार जब देश की जनता के लिए कुछ काम करती है तो उसका पूरा हिसाब अपने पास रखती है जैसे किसी योजना की शुरुआत करने से पहले उसके उद्देश्यों को ध्यान रखना,क्या इसके लाभ है इत्यादि और यह लाभ किसको प्राप्त होना चाहिए इत्यादि और उस संबंध में आवेदन पत्रों की सूची तैयार करती है कि कितने लोगों को यह लाभ मिलना चाहिए और कौन इस योजना का गलत फायदा उठा रहे हैं इसलिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं -

.यदि आप ग्रामीण जिले में रहते हैं तो आपको सर्वप्रथम आंगनवाड़ी केंद्र में जाना होगा और यदि आप शायरी जिले में रहते हैं तो आपको हेल्थ फंक्शनअरी में जाना होगा। इसके अलावा आप पास के किसी भी ई मित्र से ऑनलाइन आवेदन पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके पश्चात आपको वह से आवेदन पत्र लेना होगा।

और फिर आवेदन पत्र के अतंर्गत पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी क्योंकि आपको तभी ही इस योजना का लाभ प्राप्त होता है,

इसके बाद अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा और फिर इसके पश्चात आपको आवेदन पत्र वही जमा करना होगा जहां से आप ने इसे प्राप्त किया है।जैसे ऑनलाइन तो ई-मित्र के पास,

और  इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत

आवेदन कर पाएंगे और भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठाने में सक्षम हो पाओगे,


भारत सरकार द्वारा आयोजित यह योजना अपने उद्देश्य में सफल हुई है और इस योजना के तहत बेटियों को उनका अधिकार मिला है,पढने का अवसर मिला है साथ ही उनका विकास हुआ है और वह हर क्षेत्र में अब सशक्त और सक्षम बन पाई है।


https://pmil.in/wp-content/uploads/2020/12/Balika-Samridhi-Yojana-2021.jpg


أحدث أقدم