How to use Gleeden App? | ग्लीडेन ऐप का इस्तेमाल कैसे करें
ग्लिडेन एक एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग एप्लीकेशन है जो शादीशुदा लोगों के लिए बनाया गया है
ये ऍप्लिकेशन सबसे पहले फ्रांस में 2009 में लांच किया गया था इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए इसे कई देशों में लांच किया गया अब ये भारत मे भी विवाहितों द्वारा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एक एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग एप्लीकेशन है इस ऍप्लिकेशन को महिलाओं के एक दल द्वारा संचालित किया जाता है,
इस एप्लिकेशन को महिला प्रधान एप्लीकेशन भी कहा जा सकता है क्योंकि एक तो इसका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाता है दूसरे इस एप्लिकेशन के इस्तेमाल के लिए महिलाओं से कोई भी शुल्क यानी चार्ज नहीं किया जाता है, ये महिलाओं के लिए निःशुल्क है
जबकी पुरुषों से इसका चार्ज लिया जाता है वो इस बात पर निर्भर करता है कि वो इस ऍप्लिकेशन से जुड़ी कौन सी सेवा का लाभ ले रहे हैं
यूँ तो शादी शुदा ज़िन्दगी की अपनी अलग जिम्मेदारियां होती हैं जहाँ विश्वास पर ही सब टिका होता है, ऐसे में ऐसे ऍप्लिकेशन्स इस्तेमाल करना सही नही कहा जा सकता, बस रोमांच और नएपन के चक्कर मे आपकी बसी बसाई ज़िन्दगी उजड़ सकती है, फिर भी अगर आपके पास इस ऍप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के अन्य कारण है तो आपको यहाँ ग्लिडेन के इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में डिटेल से जानकारी दी जा रही है
अगर आप इस एप्लिकेशन पर नए हैं तो दिए गए निर्देशों का पालन कर आप आसानी से इस एप्लिकेशन को समझ पाएंगे जिससे आपको इस एप्लिकेशन के इस्तेमाल में भी सरलता मिलेगी
तो आइए जानते हैं क्या हैं इसके इस्तेमाल के तरीके
सबसे पहले तो आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा
ग्लिडेन आपको प्ले स्टोर पर बड़े ही आराम से मिल जाएगा इसका लोगो एप्पल आई फोन से मिलता जुलता है बस उसे अपने फोन में इंस्टाल करना है
फिर आपको उस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑप्शन आएंगे
जैसे यूज़र नेम, ईमेल आईडी ,पासवर्ड वगैरह डालना होगा उसके बाद आपको अपना लोकेशन और अपना इंटरेस्ट डालना होगा मसलन आप लड़की हैं और लड़कों में इंटरेस्टेड हैं तो मेल का ऑप्शन चुनेगी, और अगर लड़का हैं तो फीमेल के ऑप्शन को क्लिक करेंगे
इस तरह आपका ग्लिडेन एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
और आप अपना प्रोफाइल खोल कर उस पर अपनी चुनी हुई फोटो भी अपडेट कर सकते है
स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आपको साइड नैव बार का ऑप्शन दिखेगा उसमें बहुत सारे ऑप्शन आएंगे क्रमशः
★ सर्च
★ इनबॉक्स
★ ग्लिडेन मैसेज
★ विज़िटर्स
★ क्रशेज़
★ फेवरेट बुक
★ गिफ्ट
★ न्यूज़
आखिर में माई अकाउंट नोटबुक और लॉग आउट का ऑप्शन आएगा
इसे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है
माई एकाउंट
उसके बाद आएगा माई अकाउंट का आइकन आप इस पर क्लिक करेंगे तो क्रमश
★ एडिट माई प्रोफाइल
★ एडिट माई अल्बम
★ नोटिफिकेशन सेटिंग
★ ईमेल अलर्ट
★ न्यूज़लेटर
★ माई ब्लॉकलिस्ट
★ अकाउंट सेटिंग
★ दिसेर्स एंड सिक्योरिटी
★ फीडबैक
जैसे ऑप्शन मिलेंगे जिन्हें आप अपनी मन मर्ज़ी और सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं
नोटबुक
इस ऑप्शन मे क्लिक करने पर आप ज़रूरी बातें नोट कर सकती है, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो, और आपको डर हो कि बाद में आप उसे भूल जाएँगी इन सब दिक्कतों से बचने के लिए नोटबुक का ऑप्शन रखा गया है
लॉग आउट
इस आइकन पर क्लिक करके आप अपनी सुविधानुसार जब चाहें इस एप्लीकेशन से बाहर जा सकती हैं
और इसे बन्द कर सकती हैं
इसके बाद आपको ऊपर स्क्रीन पर तीन और ऑप्शन नज़र आएंगे
जिनमे हैं होम आइकन, सर्च बार इनबॉक्स और एक्टिव स्टेटस
होम आइकन
यहाँ पर आपको बहुत सारे लोगों की प्रोफाइल नज़र आएगी जहाँ उनके डिटेल्स दिए गए है उनमें से आप चुनिंदा प्रोफाइल को पर्सनलाइज्ड भी कर सकते हैं
इसके जस्ट बाद आपको सर्च बार का आइकन नज़र आएगा उस पर क्लिक करते ही और बाकी के ऑप्शन नज़र आएंगे जिन्हें आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से सेट कर सकते हैं
ऐज रेंज
सर्च बार में आपको एज मेंशन करने को आएगा
जहाँ जाकर आप अपना चुना हुआ मिनिमम और मैक्सिमम ऐज रेंज मैनेज कर सकती हैं ताकि आपकी दी गयी एज के लोग आसानी से आपसे संपर्क कर सकें
मैरिटल स्टेटस
जहां आप जा कर मेंशन कर सकते हैं कि आप पहले से शादीशुदा है या नहीं कई लोग यहां भी अपने पसन्द के लाइफ पार्टनर ढूंढने आते हैं जो उनकी पसंद का हो और उनकी दी गयी क्वालिटी से मैच करता हो
कनेक्शन स्टेटस
एथिनिसिटी
इन ऎन एरिया ऑफ
यूज़ माय करंट लोकेशन
कन्ट्री
सिटी वगैरह अपनी मर्ज़ी के हिसाब से चैंज कर सकती हैं
अब सर्च बार के जस्ट बाद बारी आती है मैसेज की जहाँ आपको मैसेज का आइकन बना हुआ नजर आएगा
मैसेज आइकन
इस पर क्लिक करते ही आपको तीन और ऑप्शन नज़र आएंगे जिन्हें आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे अगर कोई आपको मैसेज करता है तो आप या तो उसे बिना पढ़े छोड़ दें वो अन रीड ऑप्शन में आएगा
पढ़तीं हैं तो रिड मैसेज में आएगा और अगर आप कोई चैट नही पढ़ना चाहती तो उस मैसेज के बगल में ही आपको क्रॉस का ऑप्शन नज़र आएगा उस पर टिक करते ही वो मैसेज हट जाएगा
या अगर आप भी उस मैसेज को पढ़ने में उत्सुक हैं तो उस पर क्लिक कर के उसका जवाब भी दे सकती हैं जो आपको सेंड मैसेज में नज़र आएगा
मैसेज ऑप्शन के बाद आएगा एक्टिव स्टेटस जहाँ आप देख सकती हैं कि इस वक़्त आप किन किन लोगों से चैट कर सकती है जो अभी यहां मौजूद हैं और आपके सन्देश का आपको उत्तर दे सकते हैं तुरन्त
अगर आपको ग्लिडेन रास नहीं आ रहा है या आपका मन भर गया है और आप अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहती हैं तो आपको नीचे दी गयी जानकारी से काफी मदद मिलेगी
एकाउंट कैसे डिलेट करें
सबसे पहले आप साइड नैव बार में जाएं
जहाँ आपको एकाउंट सेटिंग का ऑप्शन नज़र आएगा आप उसपर पर क्लिक करते हैं तो क्रमशः
★ लैंग्वेज सेटिंग
★ सिस्टम ऑफ मेजरमेंट
★ एडिट माई ईमेल
★ डिलेट माई एकाउंट
और सबसे आखिर में अबाउट का ऑप्शन नज़र आएगा
अब आपको करना ये है कि
आपको डिलीट माई अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां आपसे एक रीजन पूछा जाएगा कि आप डिलीट क्यों करना चाहते हैं उसके बाद आपको अपना मेल लिखना होगा और डीएक्टिवेट अकाउंट पर क्लिक करना है
जिससे ग्लिडेन से आपकी प्रोफाइल हटा दी जाएगी परमानेंटली
तो ये थी ग्लिडेन को इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी उम्मीद है इससे आपको काफी मदद मिलेगी तो ये थी इस एप्लीकेशन के कुछ फंक्शन की जानकारी जो आपको
इस एप्लिकेशन के इस्तेमाल में काम आएगी
सोर्स- by ichhori team