एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का महिलाओं को क्या बेनिफिट है|
जब दो लोग एक साथ मिलकर जीवन जीने का निश्चय करते हैं, तो दोनों एक दूसरे से चाहते हैं कि उनका साथी उन्हें पूरे मन और सच्चाई से अपनाकर अपने रिश्ते को इमानदारी से निभाएं |जब दो लोग एक दूसरे को निस्वार्थ भाव से अपनाते हैं तभी वे एक दूसरे का सम्मान करते हैं और निश्चल प्रेम करते हैं |इन सब के ऊपर इमानदारी होने से उन दोनों का एक-दूसरे पर अटूट भरोसा होता है ,तो उन लोगों की जिंदगी बहुत ही खूबसूरत और दूसरों के लिए प्रेरणादायक होती है|
लेकिन आजकल यह सब किताबों तक सीमित रह गया है हर कोई किसी भी रिश्ते में अपना स्वार्थ और मतलब ढूंढता है |मतलब पूरा होने के बाद व्यक्ति आप को धोखा दे देता है |ऐसे में सिर्फ महिलाओं से ही क्यों उम्मीद की जाए कि वे अपने परिवार घर और रिश्ते को निभाने के लिए अपना सेटिस्फेक्शन, अपना ईगो सब कुछ दाव पर लगा दे |कई बार जब पति अपनी पत्नी की फीलिंग की कदर नहीं करता है , अपने बुरे व्यवहार से उसे लगातार परेशान करता है, या रिश्ते में अपनी मनमर्जी चलाने लगता है तो अब महिलाएं भी इन सब से बाहर निकल कर किसी को आसानी से अपना मेंटली और फिजिकली यूज करने नहीं देती है|
अपनी लाइफ को पूरी तरह से इंजॉय करने के लिए महिलाएं भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ आकर्षित होने लगी है |
एक डेटिंग साइट द्वारा सर्वे कराया गया लोगों से पूछा गया कि अपनी शादीशुदा जिंदगी के बाहर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने से क्या उनकी गृहस्ती पर, उनकी फैमिली पर कोई बुरा असर पड़ता है, तो उनके कराए गए इस सर्वे में हेरानी की यह बात सामने आई है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने के बाद शादीशुदा जिंदगी और ज्यादा खूबसूरत हो गई है |खासकर महिलाएं अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद पहले से ज्यादा खुश और संतुष्ट रहने लगी है |उन्हें अपनी इस गलती पर पछतावा नहीं था |बल्कि वह खुश थी कि थोड़ी सी बेवफाई कर कर उनकी जिंदगी खुशियों से भर गई |ऐसी खुशी जिसके लिए वे लोग काफी समय से तरस रही थी|
रिलेशनशिप एक्सपर्ट के अनुसार अब वह समय खत्म हुआ जब लोग अपने रिश्ते को सर्वोपरि मानते थे| एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार होते थे| आज रिश्तो की डोर इतनी कमजोर हो गई है कि उसे टूटने में एक पल का भी समय नहीं लगता |इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग अपने रिलेशन में प्यार नहीं बल्कि अपना कंफर्ट ढूंढते हैं ,अपनी संतुष्टि ढूंढते हैं|
क्यों महिलाएं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ आकर्षित होती हैं और इससे उन्हें क्या लाभ मिलता है?
2- बदले की भावना- यदि पत्नियों को अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चलता है, तो कई बार वे भीतर से टूट जाती है |मगर कई बार महिलाएं अपने पति से बदला लेने की भावना को ध्यान में रखकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ अट्रैक्ट हो जाती हैं |यदि पति कर सकता है तो वह क्यों नहीं ?इसी भावना को लेकर जब वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनाती है, तो कई बार वे मानसिक रूप से संतुष्ट हो जाती हैं कि उन्होंने अपने पति से बदला ले लिया |इस तरह वे भीतर से टूटने से बच जाती है |एक तरह से उनका इगो सेटिस्फाइड हो जाता है|
3- जीवन में नयापन आना- अक्सर महिलाएं घर में रहकर या बाहर जॉब करते हुए अपने एक ही तरह के रूटीन से बोर होने लगती हैं| महिलाओं को अपने लाइफ से जब कोई उम्मीद नहीं बचती है| अक्सर ग्रहणीया समय के साथ खुद को सजाने संवारने में दिलचस्पी लेना छोड़ देती हैं, क्योंकि कुछ समय के बाद पति और पत्नी दोनों के लिए शादीशुदा जिंदगी घर की जिम्मेदारी और एक दूसरे की सेक्स डिजायर तक सीमित हो जाती है |ऐसे में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर उनकी लाइफ में एक नया रोमांच और एक्साइटमेंट लेकर आता है| एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के जरिए उनकी रूटीन लाइफ थोड़ी सी चेंज हो जाती है और वे खुद को सजाने संवारने ,खुद की खूबियों को निखारने की कोशिश करने लगती हैं |इस तरह का छोटा सा बदलाव भी उन्हें खुशी देने लगता है|
4- सेक्स डिजायर पूरी ना होना- अक्सर पति पत्नी के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का सबसे बड़ा कारण सेक्स डिजायर पूरी होना ना होता है |पुरुषों के मामले में तो यह बात पूरी तरह सही होती है |मगर कई बार महिलाएं भी अपने पति से सेक्स में पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो पाती है ,या फिर पति कुछ समय के बाद सेक्स में दिलचस्पी ना लेने लगे तो महिलाएं अपनी सेक्स डिजायर को पूरी करने के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ अट्रैक्ट होने लगी है| एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर उन्हें भावनात्मक संतुष्टि के साथ-साथ शारीरिक संतुष्टि भी प्रधान करता है|
5- पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव- पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव भारत जैसे विकासशील देश पर बहुत अच्छी तरह से होने लगा है |इस कारण समाज में रिश्तो में खुलापन आने लगा है |पहले जहां लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बातें दबे जुबान करते थे ,आजकल खुलकर अपना एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर को स्वीकार करने लगे हैं |एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना आजकल लोगों का स्टेटस सिंबल बन गया है |ऐसे में कई महिलाएं सोसाइटी में अपनी शान बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ अपने कदम बढ़ाती हैं |यह उन्हें एक तरह से भावनात्मक संतुष्टि प्रदान करता है|
6- जिम्मेदारियों से भागने का आसान तरीका- कई बार पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के चलते पति पत्नी के रिश्ते उसने सहज नहीं होते जित ने की होने चाहिए |ऐसे में अपने रिश्तो से असंतुष्ट होकर महिलाएं भी पुरुषों की तरह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की ओर बढ़ चुकी हैं |महिलाएं मानसिक रूप से अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा पाने के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अपनाती है |इससे उन्हें मानसिक संतुष्टि मिलती हैं|
7-पति पत्नी के बीच विश्वास ना हो ना- एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कि जब काउंसलिंग की जाती है, तो उसमें कई बार यह तथ्य सामने आता है कि पति बिना वजह अपनी पत्नी पर झूठे आरोप लगाता है ,उस पर विश्वास नहीं करता है ,तो पत्नी को जो मानसिक पीड़ा होती है |उससे बचने के लिए पत्नी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के इस दौर कदम बढ़ाती है, क्योंकि वह काम जो वह नहीं कर रही है उसके लिए भी यदि उसे ब्लेम किया जा रहा है तो वह करके ही संतुष्ट होना चाहती हैं|
क्या इस तरह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनाना सही है?-
लोगों से बात कर कर अलग-अलग तरह के रिसर्च में यह नतीजे सामने आते हैं ,कि जिन लोगों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से अलग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनाए हैं वह अपनी लाइफ में ज्यादा खुश हो जाते हैं| मगर हम यह बात क्यों भूल जाते हैं, की यह शादीशुदा जिंदगी की समस्या से निपटने का कोई सही तरीका नहीं है |अपने पार्टनर को धोखा देकर मिलने वाली खुशी अस्थाई होती है |यदि आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई समस्या है ?क्या आप अपने पति के साथ खुश नहीं है ,तो आप अपनी आपसी समस्या को सुलझाने के लिए एक दूसरे से बातचीत कर कर अपनी शादीशुदा जिंदगी को और बेहतर बना सकते हैं|
विनीता मोहता विदिशा