ब्रेक अप करने से पहले विचार करने के लिए महत्वपूर्ण कारक

Important factors to consider before breaking up|  ब्रेक अप करने से पहले विचार करने के लिए महत्वपूर्ण कारक

Important factors to consider before breaking up|  ब्रेक अप करने से पहले विचार करने के लिए महत्वपूर्ण कारक_ ichhori.com


कोई भी रिश्ता मजाक नहीं और मजाक में बनाए संबंध रिश्ते नहीं कहलाते रिश्ता अनूठे विश्वास की नींव है जो न केवल दो व्यक्तियों को वरन् दो परिवारों को जोड़ता है रिश्तों का महत्व शब्दों से बंया नहीं होता और रिश्ते बंदिशें नहीं बल्कि प्यारा बंधन है अनूठा संगम है,

   रिश्ता एक मां का अपने शिशु से हो या एक भाई का अपनी बहन से हर रिश्ते की अपनी एक अलग पहचान है अपना अलग रूप हर रिश्ता दूसरे रिश्ते से भिन्न होते हुए भी समान है क्योंकि रिश्ते की नींव विश्वास है और विश्वास की डोर से बंधे रिश्ते पलभर में नहीं टूटते बल्कि बड़ी शिद्दत से निभाएं जाते हैं,

    और जब वो रिश्ता पति-पत्नी का हो तो सात जनम का रिश्ता बन जाता है जिसमें सम्मान प्यार स्वाभिमान और विश्वास इसके चार स्तंभ है जो इस रिश्ते को खूबसूरत और पवित्र बनाते हैं क्योंकि सम्मान रिश्तों को मान लेता है प्यार रिश्तों को मजबूती और विश्वास रिश्ते की नींव और स्वाभिमान रिश्ते की बुनियाद,

    और आज की आधुनिक दुनिया में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का फैशन भी चल रहा है और वह रिश्ता हर छोटी बड़ी बात पर टूट जाता है जिसके कारण रिश्ते की अहमियत लोगों के दिलों से मिटती जा रही है क्योंकि उसमें विश्वास नहीं शक ज्यादा होता है और आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता से परिपूर्ण होने के साथ अंधविश्वास की दुनिया में अधिक विश्वास करती है जिसके कारण अधिकांश रिश्ते टूट जाते हैं और कुछ लोग यह सह नहीं पाते और आत्महत्या जैसे केस चरम सीमा पर पहुंच रहे हैं,

    इसलिए किसी भी रिश्ते को खत्म करने से पहले सभी पहलूओ पर विचार करना आवश्यक है कि ऐसे कौनसे कारण है जिसके कारण ब्रेकअप करने की जरूरत पड़ी और क्या सुलह या बात करने से हम उस रिश्ते को नहीं बचा सकते या क्या यही अंतिम उपाय बचा है या किसी के बहकावे में तो हम यह कदम नहीं उठा रहे इत्यादि सभी कारणों की पुष्टि हो जाने के बाद ही यह कदम उठाना चाहिए क्योंकि रिश्ता कोई मजाक नहीं बल्कि हमारे जीवन की डोर से बंधा हुआ एक पवित्र बंधन है,


इसलिए सबसे पहले यह जानना अति आवश्यक है कि ऐसे कौनसे कारण है जिनकी वजह से हम ब्रेकअप करने का फैसला लेते हैं और उसके बाद हमारी क्योंकि जब तक कारण नहीं पता होंगे तो ब्रेकअप का सवाल ही नहीं उठता इसलिए सबसे पहले


1. रिश्ता दोनों ओर से निभाया जाता है लेकिन जब वही दोनो एक-दूसरे को अच्छे से समझने के बजाय दोषारोपण करने लगे तो रिश्ते की डोर कमजोर हो जाती है और फिर एक दिन रिश्ता हमेशा के लिए टूट ही जाता है.क्योकि जब दोनों एक दूसरे को समझेंगे नहीं तो उनके बीच छोटी-छोटी

बातों पर लडाई और मनमुटाव आ जाएगा और ऐसी स्थिति में ब्रेकअप उन दोनों को अच्छा और अंतिम उपाय लगता है

2. सबके सामने प्यार को इग्नोर करना- रिश्तों को मजबूती दोनों का प्यार बनाता है लेकिन वही जब सबके सामने अपने प्यार को इग्नोर करने लगते है तो ब्रेकअप होने की स्थिति बन जाती है

क्योंकि रिलेशनशिप का मतलब सिर्फ बंधन में बंधना नहीं होता बल्कि हर सुख दुख में साथ निभाना होता है और जहां गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की बात तो वहां प्यार जताना होता है और ऐसे में जब वही दोनो खुल्लम खुल्ला घुमते हुए अपने पार्टनर का हाथ थामने से परहेज करे या सबके सामने उसे इग्नोर करे तो ऐसी स्थिति में गुस्सा और चिड़चिड़ापन के साथ दोनों में एक दूसरे के प्रति से  नाराजगी बढती है और वह ब्रेकअप को एकमात्र उपाय समझने लगते है,



3.मिलने से मना करना- गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का रिश्ता थोड़ा अजीब है यहां आपको दूसरे के लिए समय निकालना होता है जबकि पति पत्नी का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है जहां दोनों एक दूसरे की बातों को समझने के साथ साथ समझते हैं कि वह हर वक्त जब चाहे नहीं मिल सकते घर की जिम्मेदारी और ऑफिस का काम दोनों को अलग रखते हुए भी साथ रखता है लेकिन इस रिलेशनशिप में यदि

आपका पार्टनर आपसे मिलना चाहता है और आप बहाने बना रहे है तो इससे आप दोनों के बीच दूटियां बढ़ना स्वाभाविक है. और ऐसा यदि कुछ समय या एक-दो बार हो तो चल जाता है लेकिन अगर आप ऐसा बार-बार ऐसा करते है और मिलते नहीं है तो रिश्ते से अलग हो जाना ही आप अच्छा और बेहतर उपाय समझने लगते है,


4. बीती हुई पुराने बातें दोहराना - कभी कभी यदि अनजाने या जानबूझकर आपके  पार्टनर से अतीत मे कुछ गलतियां

हो गई हो और यदि आपको पता है और फिर भी आप उसे उन्हीं गलतियों के लिए ताना देते हो या  शर्मिंदा महसूस

करवाएंगे तो यहां आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है और हो सकता है ये आपके रिलेशनशिप के लिए बहुत खतरनाक हो क्योंकि कहते हैं न इंसान अपनी गलतियों से सीखता है और भविष्य में ऐसी भूल करने की हिम्मत भी नहीं करता लेकिन आप जो उसके साथ हो उसकी परवाह करते हो और किसी बात से परेशान हो उसे बार बार बीती बात या गलती के लिए ताना देते हो तो वह इरिटेट हो जाएगा और इस रिश्ते से दूर भागने की कोशिश करेगा,



5. दोनों के बीच कम्यूनिकेशन कम होना -  हर रिश्ते में जरूरी है कि आप एक दूसरे को समझे भरोसा करें और हर बात को शेयर करें और किसी भी परेशानी का हल साथ बैठ बात कर निकाले और यदि पार्टनर सभी मुद्दों पर खुलकर शांत दिमाग से बात न करें  या कम बात करे तो आपस में दूरियां बढ़ जाती है हालांकि जरूरी नहीं कि जिस विषय पर आप पार्टनर से बात कर रही हो उसका समाधान तुरंत हो च लेकिन खुलकर बात करना भी उतना ही जरूरी है क्योंकि ऐसा न होने से आपके बीच की दुरियां इतनी बढ़ सकती है कि आप चाह कर भी दूर नहीं कर पाते और ऐसे रिश्ता टूट जाता है,


6. चीटिंग या बेवफाई - किसी ने सच कहा है कि किसी भी रिश्ते की सबसे अहम बुनियाद होती है भरोसा और ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपके प्यार भरोसे को तोड़ दे और रिलेशनशिप के बाहर भी किसी के साथ रिश्ता रखे तो यह आपके प्यार का अपमान है जिसे आम भाषा में चींटिंग कहते हैं और ऐसी स्थिति में एकमात्र उपाय उस रिश्ते से ब्रेकअप है


अतः हमारी बेबकूफी और अपने पार्टनर पर शक छोटी छोटी बातों पर झगड़ा नासमझी इत्यादि कारणों की वजह से अधिकांश रिलेशनशिप टूट जाते हैं लेकिन कभी कभी इसके परिणाम घातक होते हैं और वह दोनों या उनमें से एक डिप्रेशन में चला जाता है अतः हमे अंत तक अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करनी चाहिए और इस बात पर भी सोच विचार करना चाहिए कि हमारा यह फैसला सही है कहीं हम जल्दबाजी तो नही कर रहे और ऐसा कर इसका हमारे जीवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव तो नहीं पड़ेगा क्योंकि कभी कभी ब्रेकअप हमारे लिए एक भयानक हादसा बन कर रह जाता है जिससे हम कभी भी उभर नहीं पाते इसलिए हमें


सबसे पहले

किसी भी रिश्ते को खत्म करने से पहले शांत मन से सोचें क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि गुस्से में या झगड़ा हो जाने

पर हम रिश्ते को तोड़ने का फैसला ले लेते हैं और बाद में पछतावा होता है इसलिए जब आप सभी पहलू को जांच लें और हजार कोशिशों के बाद भी आपके रिश्तों में तनाव और दबाव या रिश्ता बोझिल लगे तो आप समझ लें कि आपका निर्णय सही है और आप इस निर्णय के लिए मानसिक रूप से संतुष्ट हैं,

इसके साथ ही कुछ पहलू है जिनके बारे में सोचने की आवश्यकता है

1. यदि वह अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद आपको समय

देता है और आपके लिए पार्टनर का समय हर तोहफे से ज्यादा कीमती है और आपका पार्टनर आपके साथ समय बिताना पसंद करता है तो इससे बढ़कर कुछ हो ही नहीं सकता ऐसी स्थिति में आपका निर्णय गलत हो सकता है,

2. क्या वह आपको हमेशा सम्मान देता है?

ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह होती है कि पार्टनर्स एक-  दूसरे को सम्मान देना छोड़ देते हैं पर अगर आपका पार्टनर आपको पूरा सम्मान देता है तो ऐसे पार्टनर को छोड़ने की बात भी गलत है क्योंकि कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता बल्कि आपका प्यार उसे उस सांचे में डाल देता है,

3. क्या वह आपके लिए ईमानदार है?

यह बात सत्य है कि किसी भी रिश्ते में विश्वास का होना बहुत जरूरी है उसके साथ ही उसका ईमानदार होना अतिआवश्यक है क्योंकि प्यार में अक्सर इंसान जल्दी विश्वास कर लेता है और उसका पार्टनर उसके भरोसे का फायदा उठाकर दूसरे रिलेशन में बंधा रहता है इसलिए यदि आपका वो सम्मान करता है और आपके प्रति ईमानदार हैं तो आपका ब्रेकअप का निर्णय गलत है,

4.विकल्प के लिए तो नहीं सोच रहे ऐसा?

ज्यादातर देखा जाता है कि कुछ लोगों को हमेशा किसी न किसी विकल्प की तलाश रहती है और यदि आप इस वजह से अपने पार्टनर के साथ ब्रेकअप करने की सोच रहे हैं तो यह ग़लत है क्योंकि आपका निर्णय किसी के लिए सजा बन सकता है क्योंकि प्यार में न केवल दिल टूटता है वरन इंसान भी पूरा टूट जाता है और आगे वह किसी व्यक्ति पर भरोसा नहीं कर पाता,

इत्यादि पहलूओ पर विचार करके और ऐसा निर्णय के बाद  उनके कारणों पर विचार करने के पश्चात ही ब्रेकअप का निर्णय करें क्योंकि अक्सर हर बार हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हो जरूरी नहीं होता इसलिए सावधानी से सोच समझ कर खूब परख कर कोई निर्णय लेना चाहिए।


 

Previous Post Next Post