Precautions to be taken during online dating- ऑनलाइन डेटिंग के दौरान रखने वाली सावधानियां-

Precautions to be taken during online dating- ऑनलाइन डेटिंग के दौरान रखने वाली सावधानियां-

Precautions to be taken during online dating- ऑनलाइन डेटिंग के दौरान रखने वाली सावधानियां-_ ichhori.com


लॉक डाउन के बाद आज के लगभग हर चीज ऑनलाइन होने लगी है |शॉपिंग करने से लेकर पेमेंट तक, यहां तक कि कई लोगो ने तो कोरोना काल में ऑनलाइन शादीया भी की है| बाहर कोरोना के कारण लोगों का आना जाना काफी कम हो गया है |लोग अपने घरों में कैद हैं| ऐसे में लोगों का ध्यान इंटरनेट की ओर बढ़ गया है|

 पहले जहां बड़े शहरों में इंटरनेट का क्रेज था, वही अब छोटे शहरों और गांवों तक इंटरनेट की पहुंच हो गई है |आज हर किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट मौजूद है|  इंटरनेट ने दुनिया को आपकी उंगलियों पर समेटकर लाकर दे दिया है| ऐसे में अपना जीवन साथी चुनने में यदि इंटरनेट की मदद ली जाए तो कोई बुराई नहीं है |

सोशल मीडिया के लगातार चलन ने ब्लाइंडेड और ऑनलाइन डेटिंग को काफी बढ़ावा दिया है |यह देखने सुनने में जितना रोमांचक और एक्साइटेड लगता है यह उससे भी ज्यादा एक्साइटमेंट से भरा होता है| इस समय तो बहुत सी ऐसी ऐप और वेबसाइट है जिनके जरिए ऑनलाइन डेटिंग आसानी से की जा सकती हैं|

युवा लड़के और लड़कियां पूरी आजादी के साथ इन सोशल साइट्स के जरिए इंटरनेट पर ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हैं|

कैसे करें ऑनलाइन डेटिंग-

ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए आपको डेटिंग साइट पर अपना प्रोफाइल बनाना होता है |इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी प्रोफाइल पॉजिटिव और कैजुअल होनी चाहिए| अपने बारे में कैची इंट्रोडक्शन देकर आप आसानी से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकते हैं |सबसे खास बात इसमें यह है कि आप अपने ड्रीम मेन या वीमेन में क्या खूबी देखना चाहते हैं वह जरूर शेयर करना चाहिए| ऑनलाइन डेटिंग के लिए प्रोफाइल बनाते समय कई लोग झूठ और गलत बातें लिखते हैं| मगर मेरा मानना है कि अपनी प्रोफाइल में कभी भी कुछ भी गलत या बनावटी ना लिखें |इसके अलावा कई बार लोग डेटिंग साइट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाना पसंद नहीं करते हैं, मगर ध्यान रखें यदि आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा रहे हैं तो फोटो एकदम क्लियर और साफ होनी चाहिए |सुंदर फोटो के जरिए ही आप आसानी से दूसरों की नजर में आ सकते हैं |आपका फोटो आपके कॉन्फिडेंस को और आपकी पर्सनालिटी को बयान करता है|

ऑनलाइन डेटिंग साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाने के  बाद आप जब आप वीडियो या मैसेजिंग के जरिए अपने पार्टनर से बातचीत शुरू करते हैं |मगर कुछ विशेष बातों का आपको ध्यान रखना अनिवार्य है, ताकि आप ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सुरक्षित रह सके |

जी हां आपने सही सुना ऑनलाइन डेटिंग जितनी सुविधाएं और सहूलियत देता है ,उससे कहीं ज्यादा आप इसके कारण मुसीबत में पढ़ सकते हैं |इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज भी लोग इसे पूरी तरह से नहीं अपना पाए हैं |और वे ऑनलाइन जीवनसाथी चुनने से परहेज करते हैं |मगर आप कुछ टिप्स को फॉलो कर कर अपनी ऑनलाइन डेटिंग को सुरक्षित बना सकते हैं|

1- जल्दबाजी न करें- ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सुरक्षा एक बेहद और महत्वपूर्ण विषय है |इसलिए किसी भी पहलू पर इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है |अगर आप ऑनलाइन साइट पर किसी को पसंद करने लगे हैं तो बिल्कुल भी जल्दबाजी ना करें| पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप जिस से बातचीत शुरू करने वाले हैं वह व्यक्ति भरोसे की योग्य है या नहीं| साथ ही कभी भी बातचीत शुरू करने के पहले अपनी एक सीमा जरूर तय करें |

२- बातचीत का स्तर हमेशा सौम्य रहे- अक्सर जब हम ऑनलाइन डेटिंग करते हैं तो कई बार हमारे सामने यह प्रश्न होता है, कि बातचीत की शुरुआत कैसे की जाए| आप साधारणत हाल- चाल पूछ कर या फिर उनकी प्रोफाइल या फिर प्रोफाइल फोटो की तारीफ कर कर बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं |उसके बाद धीरे-धीरे अपनी बातों को एक दूसरे की पसंद नापसंद जानते हुए आगे बढ़ाएं| मगर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपनी तरफ से कोई भी गलत या नकारात्मक बात ना करें |क्योंकि आप अभी पूरी तरह से अपने पार्टनर को जानते नहीं है| ऐसे में आप की कहीं किसी बात का कोई गलत मतलब ना निकाल ले या फिर हो सकता है आपकी बातों का आपके रिलेशन की शुरुआत पर नेगेटिव असर भी जा सकता है|

३- तस्वीर शेयर करने से बचें- जब हम किसी शख्स के साथ ऑनलाइन डेटिंग के माध्यम से जोड़ते हैं तो कुछ समय के बाद बातचीत के दौरान हम अक्सर एक दूसरे के साथ अपनी कांटेक्ट डिटेल्स शेयर करते हैं| और फिर दोनों के बीच बातों का सिलसिला चल पड़ता है |आप लोग एक दूसरे के साथ भरोसे के बंधन में बनने लगते हैं |मगर अभी भी आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से नहीं जानते है,इसलिए अपनी तस्वीर या अपना कोई वीडियो शेयर करने से बचें |क्योंकि कई बार लोग आपके भरोसे का गलत फायदा उठा सकते हैं |आजकल मार्केट में कई सारे ऐसे ऐप्प है जिन के जरिए फोटो या वीडियो से छेड़छाड़ कर कर आप को ब्लैकमेल किया जा सकता है |ऐसे में ऑनलाइन डेटिंग के दौरान आपको सतर्क रहना जरूरी है|

3- निजी जानकारी ना दें- ऑनलाइन डेटिंग के दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आप अपनी निजी जानकारी जैसे आपके घर का एड्रेस, आपकी फैमिली प्रोफाइल ,आपकी बैंक डिटेल्स, ईमेल आईडी का पासवर्ड आदि भी शेयर करने के पहले एक बार सोच लेना चाहिए| यदि आपकी निजी जानकारियां किसी गलत हाथों में चली गई तो कई बार लोग फेक आईडी बनाकर आपको अपने जाल में फसा सकते हैं| क्योंकि आजकल इस तरह की घटनाएं आम हो गई है ,कि लोग पर्सनल इंफॉर्मेशन के जरिए लोगों से ठगी करते हैं |इसलिए जरूरी है कि आप अपनी निजी जानकारियां शेयर करने से बचें|

4- सिक्योरिटी चेक करते रहे- अक्सर यह देखा गया है कि ऑनलाइन डेटिंग साइट पर कई बार प्रोफाइल हैक हो जाती है और फिर आपके प्रोफाइल के जरिए लोग दूसरों को ब्लैक मेल करते हैं या परेशान करते हैं| ऐसे में आपका नाम खराब होता है |इसलिए बीच-बीच में अपने सिक्योरिटी सेटिंग चेक करते रहे |पासवर्ड बदलते रहे ,क्योंकि लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम से बचने का सबसे बेहतर तरीका खुद अलर्ट रहना है| आपक जितने ज्यादा अलर्ट होंगे आप मुसीबतों से उतनी ही दूर रहेंगे|

5- जल्दबाजी में भरोसा ना करें- आमतौर पर ऑनलाइन डेटिंग साइट पर लोग अपनी स्वयं की प्रोफाइल पिक्चर लगाने की वजाय किसी और की या फिर नेचर की पिक्चर्स लगाते हैं| इससे यह पता नहीं चलता कि व्यक्ति वास्तव में कौन है? इसलिए सिर्फ उसकी बातों पर भरोसा कर कर अपने रिश्ते को आगे ना बढ़ाए, पहले उसे अपनी तस्वीर शेयर करने के लिए कहे |इससे आपको यह लाभ होगा की सबसे पहले तो आपको पता चल जाएगा कि व्यक्ति आपकी उम्मीदों से मेल खा रहा है या नहीं या फिर कहीं वह फेक प्रोफाइल तो नहीं|

6- मिलने के पहले जरूर सोचे- ऑनलाइन डेटिंग मैं जब रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ना लगता है ,तो कई लोग फिजिकली मिलने के बारे में सोचने लगते हैं| मगर यदि आप भी अपने डेटिंग पार्टनर के साथ फिजिकली मिलने के बारे में सोच रहे हैं, तो जगह का चुनाव बहुत सोच समझ कर करें |अक्सर लोग एक दूसरे को घर पर मिलने बुलाते हैं या फिर एकांत जगह का चुनाव करते हैं| मगर आप ऐसी जगह पर मिले जहां पर काफी लोग आते जाते हो ,ताकि कोई गड़बड़ होने पर आपको आसानी से मदद मिल सके| इसके अलावा आप अपने साथ किसी दोस्त को भी लेकर जा सकते हैं ताकि यदि कोई परेशानी हो तो वह आपकी आसानी से मदद कर सकता है|

7- रिश्ते को आगे बढ़ाने के पहले सोचें- ऑनलाइन डेटिंग साइट पर अक्सर लोग सिर्फ चैटिंग और मिलने जुलने तक ही रिलेशन रखना चाहते हैं |ऐसे में यदि आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले अपने पार्टनर से इस बारे में जरूर बात कर ले| क्योंकि कई बार लड़के लड़कियां सिर्फ एक दूसरे के साथ टाइम पास करने के लिए या फिर फ्लर्ट करने के लिए भी ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर आते हैं |इसलिए जरूरी है कि आप थोड़ी सी सावधानी जरूर रखें|

विनीता मोहता विदिशा



أحدث أقدم